WhatsApp Business ऐप डाउनलोड कैसे करें
Android
iPhone
WhatsApp Business ऐप फ़्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
ऐप डाउनलोड करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें:
- अगर आप पहले से WhatsApp Messenger ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप वह अकाउंट आसानी से WhatsApp Business अकाउंट में ट्रांसफ़र कर सकते हैं. WhatsApp Messenger अकाउंट की चैट्स, फ़ोटो, वीडियो भी WhatsApp Business अकाउंट में ट्रांसफ़र हो जाएँगे.
- अगर आप WhatsApp Business ऐप इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं, तो आपकी चैट्स WhatsApp Messenger में वापस ट्रांसफ़र नहीं हो पाएँगी.
- आप WhatsApp Business ऐप और WhatsApp Messenger दोनों एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन दोनों अलग-अलग फ़ोन नंबर से लिंक होने चाहिए. दोनों ऐप्स को एक ही फ़ोन नंबर से लिंक नहीं किया जा सकता.
WhatsApp Business ऐप ऐसे सेटअप करें
- Google Play स्टोर से WhatsApp Business ऐप डाउनलोड करें.
- अपना बिज़नेस फ़ोन नंबर वेरिफ़ाई करें.
- अगर चाहें तो किसी बैकअप से अपना अकाउंट रीस्टोर करें.
- अपने बिज़नेस का नाम लिखें.
- अपनी प्रोफ़ाइल बनाएँ. अन्य ऑप्शन> सेटिंग्स > अपने बिज़नेस के नाम पर टैप करें.
संबंधित रीसोर्स: