अपनी बिज़नेस प्रोफ़ाइल कैसे एडिट करें
वेब और डेस्कटॉप
Android
iPhone
आप अपनी बिज़नेस प्रोफ़ाइल में अपनी कंपनी के बारे में जानकारी जोड़ सकते हैं, जिसमें बिज़नेस का नाम, पता, बिज़नेस कैटेगरी, विवरण, ईमेल और वेबसाइट शामिल हैं. लोग आपकी प्रोफ़ाइल पर ये जानकारी आसानी से देख सकते हैं.
बिज़नेस के लिए सुझाव: अगर आपने अपनी बिज़नेस प्रोफ़ाइल पर बिज़नेस की पूरी और सटीक जानकारी दी है, तो कस्टमर्स अप-टू-डेट रहेंगे. इससे कस्टमर्स की तरफ़ से बार-बार मैसेज भेजकर पूछे जाने वाले सवाल कम हो जाएँगे, जैसे कि बिज़नेस के खुले रहने के समय से जुड़े सवाल.
अपनी बिज़नेस प्रोफ़ाइल देखने के लिए WhatsApp वेब खोलें. इसके बाद, मेनू
> प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें.

अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो ऐसे एडिट करें
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
- इनमें से कोई एक ऑप्शन चुनें:
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो देखने के लिए फ़ोटो देखें को चुनें.
- अपने कंप्यूटर के कैमरे से नई फ़ोटो लेने के लिए फ़ोटो लें को चुनें.
- फ़ाइल्स में मौजूद फ़ोटो अपलोड करने के लिए फ़ोटो अपलोड करें को चुनें.
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो हटाने के लिए फ़ोटो हटाएँ को चुनें.
ध्यान दें: आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो डिफ़ॉल्ट रूप से सबको दिखेगी. अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स बदलने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
अपनी कवर फ़ोटो ऐसे एडिट करें
- अपनी कवर फ़ोटो पर मौजूद एडिट करेंपर क्लिक करें.
- इनमें से कोई एक ऑप्शन चुनें:
- अपने कंप्यूटर के कैमरे से नई फ़ोटो लेने के लिए फ़ोटो लें को चुनें.
- फ़ाइल्स में मौजूद फ़ोटो अपलोड करने के लिए फ़ोटो अपलोड करें को चुनें.
- अपनी कवर फ़ोटो हटाने के लिए फ़ोटो हटाएँ को चुनें.
ध्यान दें: आपकी कवर फ़ोटो डिफ़ॉल्ट रूप से सबको दिखेगी.
अपने बिज़नेस का विवरण ऐसे एडिट करें
- बिज़नेस की जानकारी बताने के लिए दी गई जगह में एडिट करेंपर क्लिक करें.
- जानकारी अपडेट करें.
- पर क्लिक करें.
बिज़नेस कैटेगरी ऐसे एडिट करें
- बिज़नेस की कैटेगरी बताने के लिए दी गई जगह में एडिट करेंपर क्लिक करें.
- अपने बिज़नेस से जुड़ी तीन कैटेगरी चुनें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
बिज़नेस का पता ऐसे एडिट करें
- बिज़नेस का पता बताने के लिए दी गई जगह में एडिट करेंपर क्लिक करें.
- अपने बिज़नेस का पता डालें.
- पर क्लिक करें.
बिज़नेस का समय ऐसे एडिट करें
- बिज़नेस का समय बताने के लिए दी गई जगह में एडिट करेंपर क्लिक करें.
- अपने बिज़नेस का समय लिस्ट करने के लिए शेड्यूल टेंप्लेट पर क्लिक करें.
- कुछ समय के लिए खुला है: चेकबॉक्स लगाकर चुनें कि आपका बिज़नेस कौन से दिन, कितने समय के लिए खुला है. इसकी मदद से आप हर दिन काम करने के घंटों की जानकारी भी दे सकते हैं.
- हमेशा खुला रहता है: चेकबॉक्स लगाकर चुनें कि आपका बिज़नेस हफ़्ते में कितने दिन खुला रहता है.
- सिर्फ़ अपॉइंटमेंट पर: चेकबॉक्स लगाकर चुनें आपका बिज़नेस हफ़्ते में किस दिन, अपॉइंटमेंट लेने वाले कस्टमर्स के लिए खुलता है.
- सेव करें पर क्लिक करें.
ईमेल और वेबसाइट ऐसे एडिट करें
- आप जो जानकारी अपडेट करना चाहते हैं उस पर मौजूद एडिट करेंपर क्लिक करें.
- अपनी जानकारी अपडेट करें.
- पर क्लिक करें.
अपना कैटेलॉग ऐसे एडिट करें
- अपना कैटेलॉग अपडेट करने या नया कैटेलॉग बनाने के लिए कैटेलॉग देखें या कैटेलॉग एडिट करें पर क्लिक करें.
- ज़रूरत के हिसाब से कैटेलॉग में आइटम जोड़ें या उन्हें एडिट करें. कैटेलॉग बनाने और उसे अप-टू-डेट रखने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
'बिज़नेस के बारे में' जानकारी ऐसे एडिट करें
- बिज़नेस के बारे में बताने के लिए दी गई जगह में एडिट करेंपर क्लिक करें.
- अपनी जानकारी अपडेट करें.
- पर क्लिक करें.
ध्यान दें: आप मोबाइल पर WhatsApp Business ऐप का इस्तेमाल करके ही बिज़नेस का नाम, मैप लोकेशन, फ़ोन नंबर और लिंक किए गए अकाउंट्स एडिट कर सकते हैं.
संबंधित रीसोर्स
- आपकी बिज़नेस प्रोफ़ाइल के बारे में जानकारी
- जानें कि Android और iPhone पर अपनी बिज़नेस प्रोफ़ाइल एडिट कैसे करते हैं