वॉइस मैसेज कैसे भेजें

Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
अगर आप मैसेज लिखना नहीं चाहते हैं, तो आप वॉइस मैसेज भी भेज सकते हैं.
वॉइस मैसेज ऐसे भेजें
  1. चैट या ग्रुप चैट खोलें.
  2. कन्फ़र्म करें कि आपने मैसेज पर चेकमार्क लगाया है.
  3. वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए वॉइस मैसेज > वॉइस मैसेज बटन को दबाएँ और मैसेज रिकॉर्ड करें.
  4. रिकॉर्डिंग रोकने के लिए रोकें को दबाएँ.
  5. उसके बाद:
    • वॉइस मैसेज सुनने के लिए सुनें को दबाएँ.
    • वॉइस मैसेज भेजने के लिए भेजें को दबाएँ.
    • वॉइस मैसेज डिलीट करने के लिए डिलीट करें को दबाएँ.
ध्यान दें: अगर आपका मैसेज शुरू से रिकॉर्ड नहीं हुआ है, तो अपना मैसेज रिकॉर्ड करने से पहले कुछ सेकंड रुकें.
आपने जो वॉइस मैसेजेस भेजे हैं, आपको उन पर:
  • हरा माइक्रोफ़ोन
    तब दिखेगा जब मैसेज पाने वाले यूज़र्स ने उसे नहीं सुना है.
  • नीला माइक्रोफ़ोन
    तब दिखेगा जब मैसेज पाने वाले यूज़र्स ने उसे सुन लिया है.
ध्यान दें: नीचे दिया गया वीडियो सिर्फ़ JioPhone या JioPhone 2 इस्तेमाल करने वाले WhatsApp यूज़र्स के लिए है.

संबंधित रीसोर्स:
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं