वॉइस मैसेज कैसे भेजें
Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
आप 'WhatsApp वॉइस मैसेज' फ़ीचर का इस्तेमाल करके अपने कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स में शामिल सदस्यों के साथ तुरंत बातचीत कर सकते हैं. आप समय के हिसाब से संवेदनशील और ज़रूरी जानकारी शेयर करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. सभी वॉइस मैसेज ऑटोमैटिकली डाउनलोड होते हैं.
आप स्टेटस अपडेट के ज़रिए भी वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके शेयर कर सकते हैं.
आप चाहें, तो स्टेटस अपडेट शेयर करने से पहले उसे सुन सकते हैं और फिर से रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके बाद, चुने गए कॉन्टैक्ट्स के साथ अपना स्टेटस अपडेट शेयर करें. ये कॉन्टैक्ट्स आपके स्टेटस अपडेट्स सुन सकते हैं और ऑडियो चलने पर उसके विज़ुअल इफ़ेक्ट्स भी देख सकते हैं.
वॉइस मैसेज ऐसे भेजें
- चैट या ग्रुप चैट खोलें.
- माइक्रोफ़ोनपर टैप करके दबाए रखें और बोलना शुरू करें.
- जब आपका मैसेज रिकॉर्ड हो जाए, तो माइक्रोफ़ोनसे अपनी उंगली हटा लें. वॉइस मैसेज ऑटोमैटिकली चला जाएगा.


अगर वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते समय आपको लगे कि आप उसे नहीं भेजना चाहते, तो बाईं ओर स्लाइड करके कैंसिल करें
.



लंबा वॉइस मैसेज ऐसे भेजें
- चैट या ग्रुप चैट खोलें.
- माइक्रोफ़ोनपर टैप करके दबाए रखें और बोलना शुरू करें.
- हैंड्स-फ़्री रिकॉर्डिंग के लिए माइक्रोफ़ोन को दबाए रखते हुए ऊपर की ओर स्लाइड करके लॉक करें.
- इसके बाद, मैसेज भेजने के लिए भेजेंपर टैप करें.
अगर लंबा वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते समय आपको लगे कि आप उसे नहीं भेजना चाहते, तो आप कैंसिल करें पर टैप करके उसे कैंसिल कर सकते हैं. आप रिकॉर्डिंग को रोकने या अपने मैसेज का प्रीव्यू सुनने के लिए लाल बटन
पर भी टैप कर सकते हैं. आप लाल माइक
पर टैप करके उसी वॉइस मैसेज में रिकॉर्डिंग जारी रख सकते हैं.


स्टेटस अपडेट ऐसे रिकॉर्ड और शेयर करें
आप ज़्यादा से ज़्यादा 30 सेकंड का वॉइस स्टेटस अपडेट रिकॉर्ड करके शेयर कर सकते हैं.
- WhatsApp 'स्टेटस' टैब खोलें.
- टेक्स्ट ऑप्शन को चुनें.
- टेक्स्ट लिखने के लिए दी गई जगह में माइक्रोफ़ोन पर टैप करके दबाए रखें और बोलना शुरू करें.
- जब आपका मैसेज रिकॉर्ड हो जाए, तो माइक्रोफ़ोन से अपनी उंगली हटा लें. वह कॉन्टैक्ट या ग्रुप चैट चुनें जिनके साथ आप स्टेटस अपडेट शेयर करना चाहते हैं.
- पर टैप करें.
ध्यान दें: कुछ फ़ोन्स पर मैसेज शुरू से रिकॉर्ड नहीं होता. अगर आपके फ़ोन में भी यह समस्या है, तो माइक्रोफ़ोन दबाकर बोलने से पहले कुछ सेकंड रुकें.
आपने जो वॉइस मैसेजेस भेजे हैं, आपको उन पर:
- ग्रे माइक्रोफ़ोन तब दिखेगा, जब मैसेज पाने वाले सभी यूज़र्स ने मैसेज न सुना हो, लेकिन हो सकता है कि कुछ यूज़र्स ने उसे सुन लिया हो.
- नीला माइक्रोफ़ोन तब दिखेगा, जब मैसेज पाने वाले सभी यूज़र्स ने उसे सुन लिया हो.
संबंधित रीसोर्स:
- जानें कि वॉइस मैसेज कैसे सुनते हैं
- जानें कि वॉइस मैसेज का प्रीव्यू कैसे सुनते हैं