चैट्स डिलीट करने का तरीका
Android
iPhone
KaiOS
कोई निजी चैट डिलीट करना
- जिस चैट को आप डिलीट करना चाहते हैं चैट टैब में उसे बाईं ओर स्वाइप करें.
- अधिक > चैट डिलीट करें > चैट डिलीट करें पर टैप करें.
इसके अलावा, चैट डिलीट करने के लिए चैट टैब के सबसे ऊपरी कोने में एडिट करें पर टैप करें > वह चैट चुनें, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं > डिलीट करें > चैट डिलीट करें पर टैप करें.
कोई ग्रुप चैट डिलीट करना
कोई ग्रुप चैट डिलीट करने के लिए, सबसे पहले आपको ग्रुप छोड़ना होगा:
- जिस ग्रुप चैट को आप डिलीट करना चाहते हैं चैट टैब में उसे बाईं ओर स्वाइप करें.
- अधिक > ग्रुप छोड़ें > ग्रुप छोड़ें पर टैप करें.
- ग्रुप चैट पर बाईं ओर स्वाइप करें > ग्रुप डिलीट करें > ग्रुप डिलीट करें पर टैप करें.
एक बार में सभी चैट्स डिलीट करना
- WhatsApp की सेटिंग्ज़ पर जाएँ > चैट > सभी चैट डिलीट करें पर टैप करें.
- अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें > सभी चैट डिलीट करें पर टैप करें.
चैट टैब से आपकी निजी चैट डिलीट कर दी जाएँगी. हालांकि, आपके चैट टैब में ग्रुप चैट अब भी दिखेंगी और जब तक आप ग्रुप नहीं छोड़ते हैं, तब तक उनके सदस्य रहेंगे.
संबंधित जानकारी: