चैट्स डिलीट करने का तरीका

Android
iPhone
KaiOS
कोई व्यक्तिगत चैट डिलीट करना
  1. चैट टैब में जाकर उस चैट पर टैप करके दबाए रखें, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं.
  2. डिलीट करें
    > डिलीट करें पर टैप करें.
कोई ग्रुप चैट डिलीट करना
कोई ग्रुप चैट डिलीट करने के लिए, सबसे पहले आपको ग्रुप छोड़ना होगा.
  1. चैट टैब में जाकर उस ग्रुप चैट पर टैप करके दबाए रखें, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं.
  2. अधिक विकल्प
    > ग्रुप छोड़ें > छोड़ें पर टैप करें.
  3. ग्रुप चैट पर फिर से टैप करके दबाए रखें करें और फिर डिलीट करें
    > डिलीट करें पर टैप करें.
एक बार में सभी चैट्स डिलीट करना
  1. चैट टैब में, अधिक विकल्प
    > सेटिंग्स > चैट > पुरानी चैट्स पर टैप करें.
  2. सभी चैट डिलीट करें पर टैप करें.
व्यक्तिगत चैट्स और स्टेटस अपडेट आपके चैट टैब से डिलीट कर दिए जाएँगे. हालांकि, आपके चैट टैब में ग्रुप चैट अब भी दिखेंगी और जब तक आप ग्रुप नहीं छोड़ते हैं, तब तक उनके सदस्य रहेंगे.
संबंधित जानकारी:
  • iPhone | KaiOS पर चैट डिलीट करने का तरीका
  • iPhone | Android पर चैट डिलीट करने का तरीका
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं