WhatsApp वेब पर कैटेलॉग या बिज़नेस की रिपोर्ट कैसे करें

वेब और डेस्कटॉप
अगर आपको लगता है कि कोई बिज़नेस कॉमर्स पॉलिसी का उल्लंघन कर रहा है, तो आप उनकी रिपोर्ट कर सकते हैं.
किसी प्रोडक्ट या सर्विस की रिपोर्ट ऐसे करें
किसी प्रोडक्ट या सर्विस की रिपोर्ट करने के लिए:
  1. बिज़नेस के साथ की गई चैट खोलें
  2. बिज़नेस के नाम के बगल में मौजूद
    पर क्लिक करें.
  3. प्रोडक्ट या सर्विस पर क्लिक करें.
  4. या
    पर क्लिक करके > प्रोडक्ट की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  5. आपके पास दो ऑप्शन हैं:
    • किसी प्रोडक्ट या सर्विस की रिपोर्ट करने के लिए प्रोडक्ट की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.
    • ज़्यादा डीटेल्स देने के लिए हमें और बताएँ पर क्लिक करें. इसके बाद एक ऑप्शन चुनें और सबमिट करें पर क्लिक करें.
किसी बिज़नेस की रिपोर्ट ऐसे करें
किसी बिज़नेस की रिपोर्ट करने के लिए:
  1. बिज़नेस की WhatsApp Business प्रोफ़ाइल पर जाएँ
  2. अन्य ऑप्शन के लिए
    या
    पर क्लिक करें.
  3. बिज़नेस की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  4. आपके पास दो ऑप्शन हैं:
    • बिज़नेस को ब्लॉक करके उसकी रिपोर्ट करने के लिए बिज़नेस ब्लॉक करें और यह चैट हटाएँ के बगल में बने चेकबॉक्स पर क्लिक करें. इसके बाद, रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.
    • बिज़नेस की रिपोर्ट करने के लिए रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं