अपने फ़ोन की एड्रेस बुक में अंतर्राष्ट्रीय फ़ोन नंबर कैसे जोड़ें
- अपने फ़ोन की एड्रेस बुक खोलें.
- कॉन्टैक्ट का फ़ोन नंबर लिखते समय, सबसे पहले प्लस (+) का निशान लगाएँ.
- राष्ट्र कोड लिखें और फिर पूरा फ़ोन नंबर लिखें.
- ध्यान दें: अगर आप किसी दूसरे देश में कॉल करते हैं, तो आपको फ़ोन नंबर से पहले उस देश का कोड (राष्ट्र कोड) लगाना होगा. आप चाहें तो राष्ट्र कोड को ऑनलाइन भी सर्च सकते हैं.
जैसे कि, अगर आपका कॉन्टैक्ट अमेरिका (राष्ट्र कोड "1") में रहता है और उनका क्षेत्र कोड "408" है और फ़ोन नंबर "XXX-XXXX" है, तो आप +1 408 XXX XXXX लिखेंगे.
ध्यान दें:
- फ़ोन नंबर के आगे लगे '0' या स्पेशल कॉलिंग कोड को हटाना ज़रूरी है.
- अगर आप अपने फ़ोन की एड्रेस बुक में लोकल (अपने ही देश का) फ़ोन नंबर सेव करना चाहते हैं, तो उस नंबर को उसी तरह लिखें जैसे आप कॉल करने के लिए डायल करते हैं.
- अर्जेंटीना (राष्ट्र कोड "54") के सभी फ़ोन नंबर के राष्ट्र कोड और क्षेत्र कोड के बीच में "9" लगाना ज़रूरी है. शुरू के "15" को हटा देना चाहिए, ताकि फ़ोन नंबर में कुल 13 अंक हों: +54 9 XXX XXX XXXX
- मेक्सिको (राष्ट्र कोड "52") के सभी फ़ोन नंबर में "+52" के बाद "1" आना चाहिए. भले ही, वह Nextel नंबर हो.