जानें कि अंतर्राष्ट्रीय फ़ोन नंबर कैसे जोड़ते हैं
- अपने फ़ोन की एड्रेस बुक खोलें.
- संपर्क का फ़ोन नंबर दर्ज करने से पहले (+) साइन ज़रूर लगाएँ.
- फिर राष्ट्र कोड लिखें और उसके बाद पूरा फ़ोन नंबर लिखें.
- ध्यान दें: अगर आप किसी दूसरे देश में कॉल करते हैं, तो आपको उनके फ़ोन नंबर से पहले उस देश का कोड (राष्ट्र कोड) लगाना ज़रूरी है. आप राष्ट्र कोड को ऑनलाइन भी ढूँढ सकते हैं.
जैसे कि, अगर आपका संपर्क अमेरिका (राष्ट्र कोड “1”) में है और उनका क्षेत्र कोड "408" है और फ़ोन नंबर "XXX-XXXX" है, तो आप +1 408 XXX XXXX लिखेंगे.
ध्यान दें:
- फ़ोन नंबर के आगे लगे 0 को या स्पेशल कॉलिंग कोड को हटाना ज़रूरी है.
- अगर आप अपने फ़ोन की एड्रेस बुक में लोकल नंबर (अपने ही देश का) सेव करना चाहते हैं, तो उस नंबर को ऐसे ही दर्ज करें जैसे कि आप अपने फ़ोन से कॉल करते हैं.
- अर्जेंटीना (राष्ट्र कोड "54") के सभी फ़ोन नंबर के राष्ट्र कोड और क्षेत्र कोड के बीच में "9" लगाना ज़रूरी है. शुरू के "15" को हटा देना चाहिए ताकि फ़ोन नंबर में कुल 13 अंक हों: +54 9 XXX XXX XXXX
- मेक्सिको (राष्ट्र कोड "52") के सभी फ़ोन नंबर में "+52" के बाद "1" आना चाहिए, भले ही वह Nextel नंबर हो.