स्टिकर का इस्तेमाल कैसे करें

Android
iPhone

स्टिकर डाउनलोड और इस्तेमाल ऐसे करें
  1. चैट या ग्रुप चैट खोलें.
  2. स्टिकर पैक जोड़ने के लिए स्टिकर
    > जोड़ें
    पर टैप करें.
  3. आप जिस स्टिकर पैक को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके बगल में मौजूद डाउनलोड करें
    पर टैप करें. अगर पूछा जाए, तो डाउनलोड करें • {file size} पर टैप करें.
    • स्टिकर पैक डाउनलोड होने के बाद चेक मार्क
      दिखेगा.
  4. स्टिकर पॉप-अप को नीचे की ओर स्वाइप करें.
  5. आप जो स्टिकर भेजना चाहते हैं उसे ढूँढें और उस पर टैप करें.
ऐसा करने पर वह स्टिकर ऑटोमैटिकली चला जाएगा.
अन्य ऑप्शन:
  • हाल ही में अपने इस्तेमाल किए गए स्टिकर देखने के लिए हाल ही के
    पर टैप करें
  • अपने पसंदीदा स्टिकर देखने के लिए पसंदीदा
    पर टैप करें.
    • किसी स्टिकर को 'पसंदीदा' के तौर पर जोड़ने के लिए चैट या ग्रुप चैट में स्टिकर पर हल्के से टैप करके पसंदीदा में जोड़ें पर टैप करें. या फिर स्टिकर
      पर टैप करें. इसके बाद आप जिस स्टिकर को 'पसंदीदा' के तौर पर जोड़ना चाहते हैं उस पर टैप करके दबाए रखें और पसंदीदा में जोड़ें पर टैप करें.
    • किसी स्टिकर को 'पसंदीदा' से हटाने के लिए चैट या ग्रुप चैट में उस पर हल्के से टैप करें, फिर पसंदीदा से हटाएँ पर टैप करें. या फिर स्टिकर
      पर टैप करके पसंदीदा
      पर टैप करें. आप जिस स्टिकर को 'पसंदीदा' से हटाना चाहते हैं उस पर टैप करके दबाए रखें और पसंदीदा से हटाएँ पर टैप करें.
  • आपने जो स्टिकर डाउनलोड किए हैं उन्हें देखने के लिए सर्च करें
    पर टैप करें. आप टेक्स्ट या इमोजी का इस्तेमाल करके स्टिकर ढूँढ सकते हैं.
    • ध्यान दें: अगर स्टिकर बनाने वाले ने WhatsApp की गाइडलाइंस के हिसाब से स्टिकर टैग नहीं किए हैं, तो हो सकता है कि आप वे स्टिकर न ढूँढ पाएँ जिन्हें आपने WhatsApp के बजाय कहीं और से डाउनलोड किया है.
    • 'स्टिकर सर्च' फ़ीचर पूरी तरह से ऑफ़लाइन काम करता है. WhatsApp आपके स्टिकर इस्तेमाल करने या स्टिकर को ढूँढने के लिए इस्तेमाल किए गए कीवर्ड्स से जुड़ी कोई भी जानकारी इकट्ठा नहीं करता.
  • स्टिकर के आइकन पर दिख रही इमोजी से उसकी कैटेगरी का पता लगाया जा सकता है. किसी कैटेगरी में मौजूद स्टिकर देखने के लिए
    दिल के निशान वाले बॉक्स पर टैप करें.
  • आपने जो स्टिकर पैक डाउनलोड किए हैं उन्हें देखने के लिए जोड़ें
    पर टैप करके मेरे स्टिकर पर टैप करें.
    • किसी स्टिकर पैक को डिलीट करने के लिए उस पर टैप करके डिलीट करें पर टैप करें, फिर डिलीट करें पर टैप करें.
    • अपने स्टिकर पैक का क्रम बदलने के लिए एडिट करें पर टैप करें. इसके बाद स्टिकर पैक के बगल में मौजूद फिर से ऑर्डर में लगाएँ
      पर टैप करके दबाए रखें और इसे ऊपर या नीचे ड्रैग करें.
  • स्टिकर पैक अपडेट करने के लिए जोड़ें
    पर तब टैप करें जब नीला डॉट दिखे. सभी स्टिकर टैब में जाकर उस स्टिकर पैक के बगल में मौजूद अपडेट करें पर टैप करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं. अगर पूछा जाए, तो अपडेट करें • {file size} पर टैप करें.
    • अपडेट पूरा होने पर चेक मार्क
      दिखेगा.
स्टिकर, WhatsApp के नए वर्शन पर उपलब्ध हैं. अगर आपको स्टिकर्स नहीं दिख रहे हैं, तो WhatsApp को नए वर्शन में अपडेट करें.
संबंधित रीसोर्स:
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं