ग्रुप एडमिन को कैसे मैनेज करें

Android
iOS
KaiOS
वेब
Windows
Mac
अगर आप ग्रुप एडमिन हैं, तो आप ग्रुप के किसी दूसरे मेंबर को ग्रुप एडमिन बना सकते हैं.
किसी ग्रुप में एक से ज़्यादा एडमिन हो सकते हैं और कोई भी एडमिन, किसी भी मेंबर को एडमिन बना सकता है. ग्रुप बनाने वाले यूज़र को ग्रुप से हटाया नहीं जा सकता और वे तब तक एडमिन बने रहेंगे, जब तक वे ग्रुप को खुद न छोड़ दें.
ध्यान दें: ग्रुप एडमिन से जुड़े फ़ीचर्स में WhatsApp किसी भी तरह से दखल नहीं दे सकता है. उदाहरण के लिए, हम किसी को एडमिन नहीं बना सकते. भले ही, वह पहले एडमिन रहे हों और किसी दूसरे एडमिन ने उन्हें हटा दिया हो.

किसी मेंबर को ऐसे एडमिन बनाएँ

  1. WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
  2. उस मेंबर पर टैप करें या टैप करके दबाए रखें जिसे आप एडमिन बनाना चाहते हैं.
  3. ग्रुप एडमिन बनाएँ पर टैप करें.

एक से ज़्यादा मेंबर्स को ऐसे एक साथ एडमिन बनाएँ

  1. WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
  2. ग्रुप से जुड़ी अनुमतियाँ > ग्रुप एडमिन एडिट करें पर टैप करें.
  3. उन मेंबर्स को चुनें जिन्हें आप एडमिन बनाना चाहते हैं.
  4. एडमिन चुन लेने के बाद
    हो गया
    पर टैप करें.

एडमिन को ऐसे हटाएँ

  1. WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
  2. एडमिन को उसके पद से हटाने के लिए > एडमिन के पद से हटाएँ पर टैप करें.

एक से ज़्यादा एडमिन को ऐसे एक साथ हटाएँ

  1. WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
  2. ग्रुप से जुड़ी अनुमतियाँ > ग्रुप एडमिन एडिट करें पर टैप करें.
  3. उन मेंबर्स के नाम पर बने चेकमार्क हटाएँ जिन्हें आप एडमिन के पद से हटाना चाहते हैं.
  4. एडमिन चुन लेने के बाद
    हो गया
    पर टैप करें.

संबंधित रीसोर्स:

क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?

हाँ
नहीं