'नेटवर्क चला गया' क्यों दिख रहा है?
वेब और डेस्कटॉप
Code Verify एक्सटेंशन से WhatsApp वेब पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और ज़्यादा सुरक्षित हो जाता है. अगर आपने Code Verify वेब एक्सटेंशन डाउनलोड किया है, तो हो सकता है कि आपको यह मैसेज दिखे - "नेटवर्क चला गया. यह पेज वेरिफ़ाई नहीं किया जा सका." ऐसा इन वजहों से हो सकता है:
- आपका इंटरनेट ठीक से काम न कर रहा हो.
- किसी वजह से पेज वेरिफ़ाई न हो पा रहा हो.
समस्या हल करने के लिए ये तरीके अपनाकर देखें:
- पेज रीलोड करें और एक्सटेंशन को फिर से खोलें.
- किसी दूसरे वाई-फ़ाई से कनेक्ट करके देखें.
- अन्य एक्सटेंशन बंद करें और फिर से वेरिफ़ाई करें. वेरिफ़िकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद, एक्सटेंशन फिर से इस्तेमाल करना शुरू करें. चेतावनी वाला मैसेज हटाने के लिए WhatsApp वेब को फिर से लोड करना पड़ सकता है.
- अगर चेतावनी वाला मैसेज अब भी दिख रहा है, तो सावधान रहें. WhatsApp वेब से लॉग आउट करें और मोबाइल पर WhatsApp इस्तेमाल करें. हो सकता है कि WhatsApp वेब पर आपके मैसेजेस की प्राइवेसी खतरे में हो.
संबंधित रीसोर्स: