‘क्लिक-टू-चैट’ फ़ीचर कैसे इस्तेमाल करें

आप WhatsApp के ‘क्लिक-टू-चैट’ फ़ीचर से किसी भी व्यक्ति के साथ चैट कर सकते हैं, भले ही उनका फ़ोन नंबर आपके फ़ोन की एड्रेस बुक में सेव न हो. अगर आपको उस व्यक्ति का फ़ोन नंबर पता है और उनका WhatsApp अकाउंट एक्टिव है, तो आप लिंक बनाकर उनके साथ चैट कर सकते हैं. लिंक पर क्लिक करने से उस व्यक्ति की चैट अपने-आप खुल जाएगी. ‘क्लिक-टू-चैट’ फ़ीचर आपके फ़ोन और WhatsApp वेब दोनों पर काम करता है.
अपना लिंक ऐसे बनाएँ
https://wa.me/<number> का इस्तेमाल करें जहाँ <number> अंतर्राष्ट्रीय फ़ॉर्मेट में फ़ोन नंबर होता है. अंतर्राष्ट्रीय फ़ॉर्मेट में फ़ोन नंबर लिखते समय ज़ीरो, ब्रैकेट या डैश का इस्तेमाल न करें.
उदाहरण:
इसका इस्तेमाल करें:https://wa.me/1XXXXXXXXXX
इसका इस्तेमाल न करें: https://wa.me/+001-(XXX)XXXXXXX
पहले से लिखे हुए मैसेज के साथ अपना लिंक ऐसे बनाएँ
पहले से लिखा हुआ मैसेज चैट की टेक्स्ट फ़ील्ड में ऑटोमैटिकली दिखेगा. https://wa.me/whatsappphonenumber/?text=urlencodedtext का इस्तेमाल करें जहाँ whatsappphonenumber अंतर्राष्ट्रीय फ़ॉर्मेट में फ़ोन नंबर और urlencodedtext पहले से लिखा हुआ URL एनकोडेड मैसेज है.
उदाहरण:https://wa.me/1XXXXXXXXXX?text=I'm%20interested%20in%20your%20car%20for%20sale
पहले से लिखे हुए मैसेज के साथ लिंक बनाने के लिए https://wa.me/?text=urlencodedtext का इस्तेमाल करें
उदाहरण:https://wa.me/?text=I'm%20inquiring%20about%20the%20apartment%20listing
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको उन कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट दिखेगी जिन्हें आप मैसेज भेज सकते हैं.
Chat on WhatsApp बटन कैसे इस्तेमाल करें
ब्रैंड का Chat on WhatsApp बटन ब्रैंड की गाइडलाइंस का पालन करता है. अगर आप ब्रैंड की गाइडलाइंस का पालन करते हैं, तो इस बटन के ज़रिए वे कस्टमर्स आपको पहचान सकेंगे और आप पर भरोसा कर सकेंगे जो आपसे बातचीत करना चाहते हैं. Chat on WhatsApp बटन हरा, सफ़ेद रंग और तीन अलग-अलग साइज़ में उपलब्ध है: छोटा, मध्यम और बड़ा.
Chat on WhatsApp बटन कैसा दिखता है, इसके दो उदाहरण नीचे दिए गए हैं:
green medium
white medium
ध्यान दें: Chat on WhatsApp बटन अभी सिर्फ़ अंग्रेजी में उपलब्ध है.
Chat on WhatsApp बटन इस्तेमाल करके कस्टमर्स बढ़ाने के लिए ये तरीके अपनाएँ:
आप Chat on WhatsApp बटन को कई जगह इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि:
  • डेस्कटॉप ब्राउज़र्स के लैंडिंग पेज पर
  • कॉन्टैक्ट्स के पेज पर
  • मोबाइल ऐप्स पर
  • अपनी वेबसाइट के मोबाइल वर्शन पर
  • थर्ड पार्टी डेवलपर्स के टेंप्लेट्स पर
HTML कोड के उदाहरण
  • SVG फ़ोटो एम्बेड करने के लिए:
  • <a aria-label="Chat on WhatsApp" href="https://wa.me/1XXXXXXXXXX"><img alt="Chat on WhatsApp" src="WhatsAppButtonGreenLarge.svg" />
    <a />
  • PNG फ़ोटो एम्बेड करने के लिए:
  • <a aria-label="Chat on WhatsApp" href="https://wa.me/1XXXXXXXXXX"><img alt="Chat on WhatsApp" src="WhatsAppButtonGreenLarge.png" />
    <a />
संबंधित रीसोर्स:
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं