कॉन्टैक्ट कैसे सेव करें
Android
KaiOS
iPhone
कॉन्टैक्ट सेव करने के कई तरीके हैं.
चैट से कॉन्टैक्ट ऐसे सेव करें
- चैट टैब पर जाएँ.
- > नया कॉन्टैक्ट पर टैप करें.
चैट डीटेल्स से कॉन्टैक्ट ऐसे सेव करें (वह नंबर जिसे आपने सेव नहीं किया है)
- चैट टैब पर जाएँ.
- उस कॉन्टैक्ट के साथ की गई चैट चुनें जिसका नंबर आपने सेव नहीं किया है. चैट लिस्ट में आपको नाम की जगह नंबर दिखेगा.
- चैट डीटेल्स देखने के लिए सबसे ऊपर मौजूद ऐप बार पर टैप करें.
- स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद 'सेव करें' पर टैप करें.
ग्रुप्स से कॉन्टैक्ट ऐसे सेव करें
- जिसका नंबर आपने सेव नहीं किया है उसके मैसेज पर टैप करें > कॉन्टैक्ट्स में जोड़ें पर टैप करें.
- इनमें से कोई ऑप्शन चुनें:
- सेव करें: इससे नया कॉन्टैक्ट सेव हो जाएगा.
- पहले से मौजूद कॉन्टैक्ट में जोड़ें: पहले से मौजूद कॉन्टैक्ट का नाम लिखें > पहले से मौजूद कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें > सेव करें पर टैप करें.
- पहले से मौजूद कॉन्टैक्ट में जोड़ें: पहले से मौजूद कॉन्टैक्ट का नाम लिखें > नया कॉन्टैक्ट बनाएँ > सेव करें पर टैप करें.
अंतर्राष्ट्रीय फ़ोन नंबर इस्तेमाल करने वाले कॉन्टैक्ट को जोड़ने के बारे में जानने के लिए यह लेख पढ़ें.