अपने मैसेज को फ़ॉर्मेट कैसे करें

WhatsApp में आप अपने मैसेजेस के टेक्स्ट को फ़ॉर्मेट कर सकते हैं. ध्यान दें, इस फ़ीचर को ऑफ़ करने का कोई ऑप्शन नहीं है.
इटैलिक
मैसेज को इटैलिक में लिखने में लिए टेक्स्ट के दोनों तरफ़ अंडरस्कोर लगाएँ:
_text_
बोल्ड
मैसेज को बोल्ड करने के लिए टेक्स्ट के दोनों तरफ़ स्टार लगाएँ:
*text*
स्ट्राइकथ्रू
मैसेज को स्ट्राइकथ्रू करने के लिए टेक्स्ट के दोनों तरफ़ टिल्ड लगाएँ:
~text~
मोनोस्पेस
मैसेज को मोनोस्पेस करने के लिए, टेक्स्ट के दोनों तरफ़ तीन बैकटिक लगाएँ:
```text```
ध्यान दें:
या फिर, आप Android और iPhone पर शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Android पर: टेक्स्ट लिखने के लिए दी गई जगह में आपने जो टेक्स्ट लिखा है उस पर टैप करके दबाए रखें और फिर बोल्ड, इटैलिक या ज़्यादा
    ऑप्शन चुनें. स्ट्राइकथ्रू या मोनोस्पेस चुनने के लिए ज़्यादा
    पर टैप करें.
  • iPhone पर: टेक्स्ट लिखने के लिए दी गई जगह में आपने जो टेक्स्ट लिखा है उस पर टैप करें > चुनें या सभी चुनें > B_I_U टैप करें. इसके बाद बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू या मोनोस्पेस ऑप्शन चुनें.
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं