मैसेज को फ़ॉर्मेट करने का तरीका
WhatsApp में आप अपने मैसेज के टेक्स्ट को फ़ॉर्मेट कर सकते हैं. कृपया ध्यान दें, इस फ़ीचर को ऑफ़ करने का कोई तरीका नहीं है.
इटैलिक
मैसेज को इटैलिक में लिखने में लिए, टेक्स्ट के दोनों तरफ़ अंडरस्कोर लगाएं:
_text_
बोल्ड
मैसेज को बोल्ड में लिखने के लिए, टेक्स्ट के दोनों तरफ़ स्टार लगाएं:
*text*
स्ट्राइक थ्रू
मैसेज को स्ट्राइक थ्रू में लिखने के लिए, टेक्स्ट के दोनों तरफ़ टिल्ड लगाएं:
~text~
मोनो स्पेस
मैसेज को
मोनो स्पेस
में लिखने के लिए, टेक्स्ट के दोनों तरफ़ तीन बैक टिक लगाएं:```text```
नोट:
इसके अलावा, आप Android और iPhone पर शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Android: टेक्स्ट फ़ील्ड में दर्ज किए गए टेक्स्ट पर टैप करके दबाए रखें, फिर बोल्ड, इटैलिक या अधिकपर टैप करें. स्ट्राइक थ्रू या मोनो स्पेस चुनने के लिए अधिकपर टैप करें.
- iPhone: टेक्स्ट फ़ील्ड में दर्ज किए जाने वाले टेक्स्ट पर > चुनें या सभी चुनें > B_I_U पर टैप करें. फिर, बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइक थ्रू या मोनो स्पेस चुनें.