ग्रुप एडमिन से जुड़ी सेटिंग्स कैसे बदलें
Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
Windows
डिफ़ॉल्ट रूप से, ग्रुप का कोई भी सदस्य ग्रुप में मैसेज भेज सकता है और ग्रुप की डीटेल्स, जैसे कि ग्रुप का नाम, फ़ोटो या 'ग्रुप के बारे में' जानकारी बदल सकता है. हालाँकि ग्रुप एडमिन, ग्रुप की सेटिंग्स को इस तरह बदल सकते हैं कि सिर्फ़ एडमिन ही ग्रुप की डीटेल्स एडिट कर सकते हैं, ग्रुप में मैसेज भेज सकते हैं या नए सदस्यों को शामिल होने की अनुमति दे सकते हैं.
ग्रुप की डीटेल्स से जुड़ी सेटिंग्स ऐसे बदलें
- WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- या फिर, चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके दबाए रखें. इसके बाद अन्य ऑप्शन> ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
- या फिर, चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके दबाए रखें. इसके बाद अन्य ऑप्शन
- ग्रुप की सेटिंग्स > ग्रुप की सेटिंग्स एडिट करें पर टैप करें.
- ग्रुप की डीटेल्स एडिट करने की अनुमति देने के लिए सभी सदस्य या सिर्फ़ एडमिन में से कोई एक चुनें.
- ठीक है पर टैप करें.
ग्रुप में मैसेज भेजने से जुड़ी सेटिंग्स ऐसे बदलें
- WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- या फिर, चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके दबाए रखें. इसके बाद अन्य ऑप्शन> ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
- या फिर, चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके दबाए रखें. इसके बाद अन्य ऑप्शन
- ग्रुप की सेटिंग्स > मैसेज भेजें पर टैप करें.
- मैसेजेस भेजने के लिए सभी सदस्य या सिर्फ़ एडमिन में से आप एक चुन सकत हैं.
- ठीक है पर टैप करें.
ग्रुप के सदस्य, 'एडमिन' पर टैप करने के बाद उस एडमिन के नाम पर टैप कर सकते हैं जिसे वे मैसेज भेजना चाहते हैं.
ग्रुप में शामिल होने की अनुमति देने की सेटिंग ऐसे बदलें
- WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- या फिर, चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके दबाए रखें. इसके बाद अन्य ऑप्शन> ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
- ग्रुप की सेटिंग्स पर टैप करें.
- नए सदस्यों को अनुमति दें सेटिंग को ऑन करें.
- इसके बाद, किसी को भी ग्रुप में शामिल करने के लिए एडमिन को अनुमति देनी होगी.
- यह सेटिंग ऑफ़ होने पर एडमिन की अनुमति के बिना ग्रुप में कोई भी शामिल हो सकता है.
- ठीक है पर टैप करें.
संबंधित रीसोर्स: