ग्रुप चैट में किसी मेंबर को कैसे टैग करें
ग्रुप के किसी मेंबर को अपने मैसेज में टैग करने के लिए आप “@” टाइप करके उस मेंबर का नाम चुन सकते हैं. जब आप किसी को टैग करेंगे, तो उन्हें चैट लिस्ट में न पढ़े गए मैसेज की संख्या के पास “@” का निशान दिखेगा.
ध्यान दें:
- अगर किसी ने ग्रुप चैट के नोटिफ़िकेशन म्यूट किए हुए हैं, तब भी ग्रुप में टैग किए जाने पर उन्हें इसका नोटिफ़िकेशन मिलेगा. अगर उन्होंने आपकी चैट को म्यूट किया हुआ है, तो जब आप उन्हें ग्रुप में टैग करेंगे तब उन्हें इसका नोटिफ़िकेशन नहीं मिलेगा.
- टैग किए गए कॉन्टैक्ट का नाम ग्रुप के दूसरे सदस्यों को अलग तरह से दिख सकता है. उन्हें वही नाम दिखेगा, जो उन्होंने अपनी एड्रेस बुक में सेव किया होगा.
आपको किसी ग्रुप चैट में टैग किए जाने पर क्या होता है
अगर ग्रुप चैट में किसी ने आपको @ लिखकर टैग किया है या आपके मैसेज का जवाब दिया है, तो आपको चैट लिस्ट में न पढ़े गए मैसेजेस की संख्या के पास “@” का निशान दिखेगा. ग्रुप चैट पर टैप करने के बाद, आप ग्रुप के निचले कोने में मौजूद “@” बटन पर टैप करके वे मैसेज पढ़ सकते हैं या उनका जवाब दे सकते हैं जिनमें आपको टैग किया गया है.