ग्रुप चैट में किसी मेंबर को कैसे टैग करें

Android
iOS
वेब
Windows
Mac
ग्रुप के किसी सदस्य को अपने मैसेज में टैग करने के लिए आप @ टाइप करके उस सदस्य का नाम चुन सकते हैं. उन्हें चैट लिस्ट में नहीं पढ़े गए मैसेजेस के सामने @ दिखेगा और वे आसानी से उन मैसेजेस को देख सकते हैं और उनका जवाब दे सकते हैं.

ग्रुप में किसी सदस्य को ऐसे टैग करें

  1. ग्रुप चैट के मैसेज फ़ील्ड में @ टाइप करें.
  2. लिस्ट से उस मेंबर का नाम चुनें.
  3. अपना मैसेज टाइप करें और
    भेजें
    पर क्लिक करें.

आपको किसी ग्रुप चैट में टैग किए जाने पर क्या होता है

अगर ग्रुप चैट में किसी ने आपको @ लिखकर टैग किया है या आपके मैसेज का जवाब दिया है, तो आपको चैट लिस्ट में नहीं पढ़े गए मैसेजेस की संख्या के पास @ का नोटिफ़िकेशन दिखेगा.
जब आप चैट को खोलते हैं, तब आपको वे मैसेजेस दिखेंगे जिनमें आपको टैग किया गया था या जिनका जवाब आपको दिया गया था.
ध्यान दें:
  • अगर किसी ने ग्रुप चैट के नोटिफ़िकेशन म्यूट किए हुए हैं, तब भी ग्रुप में टैग किए जाने पर उन्हें इसका नोटिफ़िकेशन मिलेगा. अगर उन्होंने आपकी चैट को म्यूट किया हुआ है, तो जब आप उन्हें ग्रुप में टैग करेंगे तब उन्हें इसका नोटिफ़िकेशन नहीं मिलेगा.
  • टैग किए गए मेंबर का नाम ग्रुप के दूसरे मेंबर को अलग तरह से दिख सकता है. उन्हें वही नाम दिखेगा, जो उन्होंने अपनी एड्रेस बुक में सेव किया होगा.

क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?

हाँ
नहीं