ग्रुप चैट में ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड को ऑन या ऑफ़ कैसे करें

Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
आप WhatsApp पर ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड को ऑन करके ऐसे मैसेज भेज सकते हैं जो कुछ समय बाद गायब हो जाते हैं.
  • आप ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड को ऑन करते समय चुन सकते हैं कि मैसेज 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन बाद गायब हों. चैट में सेव किए गए मैसेजेस गायब नहीं होंगे.
  • आप गायब होने वाले मैसेजेस को चैट में सेव भी कर सकते हैं, ताकि वे गायब न हों. चैट में सेव किए गए मैसेजेस के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
  • आप कई चैट्स के लिए ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड को ऑन कर सकते हैं. इससे चैट में भेजे गए नए मैसेजेस चुने गए समय के बाद गायब हो जाएँगे. आप जो ऑप्शन चुनेंगे उसका असर चैट के सिर्फ़ नए मैसेजेस पर पड़ेगा. यह मोड ऑन करने से पहले भेजे गए या मिले मैसेजेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
  • आप अपनी सभी चैट्स या कुछ खास चैट्स के लिए ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड को ऑन कर सकते हैं.
'गायब होने वाले मैसेज' मोड को ऑन ऐसे करें
ग्रुप चैट में शामिल कोई भी सदस्य 'गायब होने वाले मैसेज' मोड को ऑन कर सकता है. अगर ग्रुप एडमिन चाहें, तो ग्रुप की सेटिंग्स इस तरह बदल सकते हैं कि सिर्फ़ एडमिन ही 'गायब होने वाले मैसेज' मोड को ऑन कर सकें. ग्रुप एडमिन से जुड़ी सेटिंग्स बदलने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
  1. WhatsApp पर कोई ग्रुप चैट खोलें.
  2. ग्रुप के नाम पर टैप करें.
  3. गायब होने वाले मैसेज पर टैप करें.
    • अगर पूछा जाए, तो जारी रखें पर टैप करें.
  4. 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन में से कोई एक ऑप्शन चुनें.
  5. आप जिन चैट्स के लिए ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड को ऑन करना चाहते हैं, उन्हें चुनें.
  6. लागू करें पर टैप करें.
नया ग्रुप बनाते समय आप उसमें 'गायब होने वाले मैसेज' मोड को ऑन कर सकते हैं.
'गायब होने वाले मैसेज' मोड को ऑफ़ ऐसे करें
ग्रुप चैट में शामिल कोई भी यूज़र 'गायब होने वाले मैसेज' मोड को ऑफ़ कर सकता है. अगर ग्रुप एडमिन इसकी सेटिंग बदलकर इसका ऐक्सेस एडमिन तक सीमित कर देंगे, तो बाकी सदस्य इसे ऑफ़ नहीं कर पाएँगे. आप कुछ मैसेजेस को चैट में सेव कर सकते हैं, ताकि वे गायब होने वाले मैसेजेस के लिए चुने गए समय के बाद भी गायब न हों. अगर आप गायब होने वाले मैसेज मोड को ऑफ़ करते हैं, तो आपको चैट मैसेजेस सेव करने का ऑप्शन नहीं दिखेगा.
  1. WhatsApp पर कोई ग्रुप चैट खोलें.
  2. ग्रुप के नाम पर टैप करें.
  3. गायब होने वाले मैसेज पर टैप करें.
    • अगर पूछा जाए, तो जारी रखें पर टैप करें.
  4. ऑफ़ करें को चुनें.
  5. आप जिन चैट्स में ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड को ऑफ़ करना चाहते हैं, उन्हें चुनें.
  6. लागू करें पर टैप करें.
संबंधित रीसोर्स:
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं