किसी कॉन्टैक्ट को डिलीट कैसे करें
Android
iOS
Android
iOS
WhatsApp आपके फ़ोन की एड्रेस बुक ऐक्सेस करके यह पता लगा लेता है कि आपके कौन से कॉन्टैक्ट्स WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं. आप किसी कॉन्टैक्ट को अपने फ़ोन की एड्रेस बुक से डिलीट कर सकते हैं, लेकिन WhatsApp में मौजूद किसी कॉन्टैक्ट को डिलीट नहीं कर सकते.
अपने फ़ोन की एड्रेस बुक से किसी कॉन्टैक्ट को डिलीट करने के लिए:
- चैट टैब पर जाएँ औरपर टैप करें.
- कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें और शेयर की गई चैट खोलें.
- उनके नाम पर फिर से टैप करें.
- > एडिट करें पर टैप करें.
- > डिलीट करें करें पर टैप करें.
- अपने WhatsApp कॉन्टैक्ट रीफ़्रेश करें:
- > >रीफ़्रेश करें पर टैप करें.
ध्यान दें:
- एड्रेस बुक से यूज़र्स का कॉन्टैक्ट डिलीट करने पर उन्हें इसका नोटिफ़िकेशन नहीं भेजा जाता है.
- किसी कॉन्टैक्ट का नंबर अपनी एड्रेस बुक से डिलीट करने पर आपकी WhatsApp चैट हिस्ट्री डिलीट नहीं होगी. जानें कि चैट कैसे डिलीट कैसे करते हैं.
संबंधित रीसोर्स:
- जानें कि किसी को ब्लॉक करके उनकी रिपोर्ट कैसे करते हैं
- जानें कि चैट डिलीट कैसे करते हैं