अपना फ़ोन नंबर कैसे बदलें
Android
iPhone
आप 'फ़ोन नंबर बदलें' फ़ीचर की मदद से अपने मौजूदा या नए फ़ोन पर WhatsApp अकाउंट से जुड़े फ़ोन नंबर को बदल सकते हैं. अपना फ़ोन नंबर बदलने से पहले चेक करें कि:
- आपके नए फ़ोन नंबर पर कॉल या SMS आ सकते हों और मोबाइल डेटा एक्टिव हो.
- आपका पुराना फ़ोन नंबर WhatsApp पर रजिस्टर हो. अपना रजिस्टर किया गया फ़ोन नंबर देखने के लिए अन्य ऑप्शन > सेटिंग्स > प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
- यह चेक करें कि आप सपोर्ट किए जाने वाला फ़ोन नंबर इस्तेमाल कर रहे हों. WhatsApp पर अनसपोर्टेड फ़ोन नंबर रजिस्टर नहीं किए जा सकते और इसमें शामिल हैं:
- VoIP
- लैंडलाइन नंबर (ध्यान दें: लैंडलाइन नंबर सिर्फ़ WhatsApp Business ऐप पर स्वीकार किए जाते हैं)
- टोल-फ़्री नंबर
- पेड प्रीमियम नंबर
- युनिवर्सल ऐक्सेस नंबर (UAN)
- पर्सनल नंबर
अपने पुराने फ़ोन पर फ़ोन नंबर ऐसे बदलें
अगर आप अपना फ़ोन नंबर बदल रहे हैं और उसी फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपने फ़ोन में नए फ़ोन नंबर वाला नया SIM कार्ड डालें.
- WhatsApp खोलें.
- अन्य ऑप्शन> सेटिंग्स > अकाउंट > नंबर बदलें > अगला पर टैप करें.
- पहले बॉक्स में अपना पुराना फ़ोन नंबर और दूसरे बॉक्स में नया फ़ोन नंबर डालें. दोनों फ़ोन नंबर पूरे अंतर्राष्ट्रीय फ़ॉर्मेट में होने चाहिए.
- अगला पर टैप करें.
- अगर आप कॉन्टैक्ट को नोटिफ़ाई करें फ़ीचर ऑन करते हैं, तो आप सभी कॉन्टैक्ट्स, वे कॉन्टैक्ट जिनके साथ मैंने चैट की है या कस्टम... में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं. अगर आप कस्टम... चुनते हैं, तो आपको वे कॉन्टैक्ट सर्च करने या चुनने होंगे, जिन्हें आप नोटिफ़ाई करना चाहते हैं, फिर चेकमार्कपर टैप करें.
- जब आप अपना फ़ोन नंबर बदलेंगे, तो आपकी ग्रुप चैट्स में नोटिफ़ाई किया जाएगा, भले ही आपने अपने ‘कॉन्टैक्ट को नोटिफ़ाई करें' ऑप्शन चुना हो या नहीं.
- अगर आप कॉन्टैक्ट को नोटिफ़ाई करें फ़ीचर ऑन करते हैं, तो आप सभी कॉन्टैक्ट्स, वे कॉन्टैक्ट जिनके साथ मैंने चैट की है या कस्टम... में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं. अगर आप कस्टम... चुनते हैं, तो आपको वे कॉन्टैक्ट सर्च करने या चुनने होंगे, जिन्हें आप नोटिफ़ाई करना चाहते हैं, फिर चेकमार्क
- हो गया पर टैप करें.
- इसके बाद आपसे अपना नया फ़ोन नंबर रजिस्टर करने के लिए कहा जाएगा. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
किसी नए फ़ोन पर फ़ोन नंबर बदलें
अगर आप नए फ़ोन पर चैट्स ट्रांसफ़र करना चाहते हैं, तो आपको अपने पुराने फ़ोन में Google Drive पर बैकअप लेना होगा. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें. अगर आप Google Drive पर बैकअप नहीं लेते हैं, तो आपको अपना बैकअप खुद ट्रांसफ़र करना होगा. इस बारे में जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
अपने पुराने फ़ोन पर अपना फ़ोन नंबर बदलने के बाद:
- अपने फ़ोन पर WhatsApp इंस्टॉल करें.
- अपना नया फ़ोन नंबर रजिस्टर करें.
- अपना बैकअप रीस्टोर करें.
ध्यान दें: अगर आपने अपना फ़ोन नंबर बदल लिया है और अब भी पुराने नंबर से रजिस्टर किया गया WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट्स ब्लॉक ही रहेंगे.
संबंधित रीसोर्स:
- फ़ोन नंबर बदलने के बारे में जानकारी
- फ़ोन बदलने के बारे में जानकारी
- जानें कि iPhone पर अपना फ़ोन नंबर कैसे बदलते हैं
- जानें कि फ़ोन नंबर न बदल पाने पर क्या करते हैं