WhatsApp पर बिज़नेस का कैटेलॉग कैसे देखें

आप किसी बिज़नेस के कैटेलॉग में उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ की जानकारी देख सकते हैं. अगर किसी बिज़नेस का कोई कैटेलॉग है, तो आप उसे उनकी प्रोफ़ाइल में जाकर देख सकते हैं.
बिज़नेस का कैटेलॉग ऐसे देखें
  1. बिज़नेस के साथ की गई चैट खोलें.
  2. बिज़नेस की WhatsApp Business प्रोफ़ाइल देखने के लिए उनके नाम पर टैप करें.
  3. कैटेलॉग के बगल में मौजूद सभी देखें पर टैप करें.
या फिर, अगर बिज़नेस के पास एक्टिव कैटेलॉग उपलब्ध है तो आप बिज़नेस के साथ की गई चैट में शॉपिंग बटन (Android पर
या iPhone पर
) पर टैप करके भी सीधे उनका कैटेलॉग देख सकते हैं.
पूरा कैटेलॉग या कैटेलॉग में से कोई खास आइटम शेयर करने के लिए लिंक आइकन पर टैप करें और इनमें से एक ऑप्शन चुनें:
  • WhatsApp के ज़रिए लिंक भेजें: इसकी मदद से आप चुने गए आइटम/कैटेलॉग का लिंक दूसरों के साथ WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं
  • लिंक कॉपी करें: इसकी मदद से आप लिंक कॉपी कर सकते हैं.
  • लिंक शेयर करें: इसकी मदद से आप ईमेल या किसी दूसरे ऐप के ज़रिए आइटम/कैटेलॉग का लिंक शेयर कर सकते हैं
संबंधित रीसोर्स
जानें कि Android, iPhone या वेब और डेस्कटॉप पर कैटेलॉग से कोई प्रोडक्ट या सर्विस कैसे शेयर करते हैं
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं