WhatsApp ग्रुप में बदलाव कैसे करें

Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
Windows
डिफ़ॉल्ट रूप से, ग्रुप का कोई भी सदस्य ग्रुप में मैसेज भेज सकता है और ग्रुप की डीटेल्स जैसे कि ग्रुप का नाम, फ़ोटो या 'ग्रुप के बारे में' जानकारी बदल सकता है. हालाँकि ग्रुप एडमिन, ग्रुप की सेटिंग्स को इस तरह बदल सकते हैं कि सिर्फ़ एडमिन ही ग्रुप की डीटेल्स एडिट कर सकते हैं या नए सदस्यों को शामिल होने की अनुमति दे सकते हैं.
ग्रुप की डीटेल्स ऐसे बदलें
ग्रुप का नाम बदलने के लिए:
  1. WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
    • या फिर, चैट टैब में ग्रुप को बाईं तरफ स्वाइप करें. इसके बाद,
      > ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
  2. ग्रुप के नाम पर टैप करें.
  3. ग्रुप का नया नाम लिखें और सेव करें पर टैप करें.
    • नाम 100 अक्षरों से बड़ा नहीं हो सकता.
ग्रुप फ़ोटो बदलने के लिए:
  1. WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
    • या फिर, चैट टैब में ग्रुप को बाईं तरफ स्वाइप करें. इसके बाद,
      > ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
  2. पर टैप करें.
  3. नई फ़ोटो लगाने के लिए फ़ोटो रीसेट करें, फ़ोटो लें, फ़ोटो चुनें, इमोजी और स्टिकर या वेब पर सर्च करें को चुनें.
ग्रुप का विवरण बदलने के लिए:
  1. WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
    • या फिर, चैट टैब में ग्रुप को बाईं तरफ स्वाइप करें. इसके बाद,
      > ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
  2. ग्रुप के विवरण पर टैप करें.
  3. नया विवरण लिखें और फिर सेव करें पर टैप करें.
ग्रुप एडमिन के तौर पर नए सदस्यों को अनुमति ऐसे दें
अगर ग्रुप की सेटिंग्स में नए सदस्यों को अनुमति दें फ़ीचर ऑन है, तो एडमिन के अनुमति देने के बाद ही ग्रुप में लोग शामिल हो सकेंगे.
  1. चैट टैब पर ग्रुप के नाम के नीचे पेंडिंग अनुरोध के नोटिफ़िकेशन दिखेंगे.
  2. पेंडिंग सदस्य देखने के लिए पेंडिंग अनुरोध वाले मैसेजेस पर टैप करें.
  3. जब आप किसी को अनुमति देंगे, तो वह ग्रुप में शामिल हो जाएँगे. अगर आप उनका अनुरोध अस्वीकार कर देंगे, तो वे ग्रुप में शामिल नहीं हो सकेंगे.
संबंधित रीसोर्स:
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं