कैटेलॉग लिंक शेयर करें

Android
iPhone
कैटेलॉग की मदद से कस्टमर्स बिज़नेस से जुड़ने के अलावा उन प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ को सर्च कर सकते हैं जिन्हें वे खरीदना चाहते हैं और उनसे जुड़े सवाल पूछ सकते हैं. कस्टमर्स उस प्रोडक्ट या सर्विस को चुन सकते हैं जिसे वे खरीदना चाहते हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं या सवाल पूछने के लिए बिज़नेस को मैसेज भेज सकते हैं.
कैटेलॉग से किसी प्रोडक्ट या सर्विस को ऐसे शेयर करें
  1. कैटलॉग पर जाएँ
  2. उस आइटम या सर्विस को चुनें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं
  3. ऊपर दाईं ओर बने तीन बिंदुओं पर टैप करें
  4. नीचे दिए गए किसी भी ऑप्शन को चुनकर आप कैटेलॉग के कुछ आइटम्स अपने कॉन्टैक्ट्स या संभावित खरीदारों के साथ शेयर कर सकते हैं:
    • फ़ॉरवर्ड करें: WhatsApp पर लोगों के साथ आइटम लिंक शेयर करें
    • शेयर करें: ईमेल या अन्य थर्ड पार्टी ऐप्स के ज़रिए आइटम लिंक शेयर करें
  5. उन चैट या ग्रुप चैट को ढूँढें या चुनें, जिनके साथ ‍आप प्रोडक्ट या सर्विस को शेयर करना चाहते हैं
  6. भेजें टैप करें
अगर शेयर किया लिंक WhatsApp Messenger या WhatsApp Business ऐप में दिखता है, तो उस लिंक से सीधे वह आइटम या कैटलॉग खुल सकता है.
ईमेल या ब्राउज़र में शेयर किए जाने पर यूज़र को यह चुनने का ऑप्शन मिलेगा कि इस लिंक को वह कैसे खोल सकता है.
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं