अपनी चैट हिस्ट्री का बैकअप कैसे लें
Android
iOS
Android
iOS
आप Google अकाउंट का इस्तेमाल करके WhatsApp पर अपनी चैट हिस्ट्री का बैकअप ले सकते हैं. आपके Google अकाउंट में मौजूद क्लाउड स्टोरेज को Google की ओर से उपलब्ध और मैनेज किया जाता है.
बैकअप लेना शुरू करने से पहले:
- चेक करें कि आपके डिवाइस पर Google अकाउंट एक्टिवेट है.
- आपके डिवाइस पर Google Play सर्विसेज़ इंस्टॉल होनी चाहिए.
- बैकअप लेने के लिए आपके डिवाइस में पर्याप्त खाली जगह होनी चाहिए.
- आपके Google अकाउंट में पर्याप्त स्टोरेज है. यह चेक करने के लिए कि आपने कितना स्टोरेज इस्तेमाल कर लिया है और स्टोरेज के ऑप्शन देखने के लिए यहाँ जाएँ.
- आपके पास हाई-स्पीड इंटरनेट होना चाहिए.
बार-बार लिए जाने वाले बैकअप को सेटअप ऐसे करें
- अन्य ऑप्शन > सेटिंग्स > चैट पर टैप करें.
- चैट बैकअप > Google अकाउंट पर बैकअप लें पर टैप करें.
- कभी नहीं या सिर्फ़ तभी जब मैं “बैकअप लें” पर टैप करूँ के अलावा कोई अन्य शेड्यूल चुनें.
- वह Google अकाउंट चुनें जिस पर आप चैट्स का बैकअप लेना चाहते हैं.
- अगर आपका Google अकाउंट कनेक्ट नहीं है, तो जब पूछा जाए अकाउंट जोड़ें पर टैप करें और अपनी लॉग इन जानकारी डालें.
- बैकअप लेने के लिए मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करके बैकअप लें पर टैप करें और उस नेटवर्क को चुनें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
ध्यान दें: अगर आपके Google अकाउंट की फ़्रीक्वेंसी को हर दिन पर सेट किया गया है, तो लोकल बैकअप लिए जाने के बाद आपकी चैट्स को हर रात आपके Google अकाउंट पर सेव कर दिया जाएगा.
किसी भी समय मैनुअल तरीके से अपनी चैट्स का बैकअप ऐसे लें
- अन्य ऑप्शनसेटिंग्स पर टैप करें.
- चैट > चैट बैकअप पर टैप करें.
- बैकअप लें पर टैप करें.
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप ऐसे बनाएँ
- > सेटिंग्स > चैट पर टैप करें.
- चैट बैकअप > एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप पर टैप करें.
- ऑन करें पर टैप करें.
- पासवर्ड बनाएँ या 64 अंकों वाली एन्क्रिप्शन कुंजी इस्तेमाल करें.
- एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप तैयार करने के लिए बनाएँ पर टैप करें.
ध्यान दें: चेक करें कि आपको पासवर्ड या कुंजी याद हो, क्योंकि आने वाले समय में बैकअप लेने का सिर्फ़ यही तरीका है.
बैकअप से जुड़ा अपना Google अकाउंट ऐसे बदलें
- > सेटिंग्स > चैट > चैट बैकअप > Google अकाउंट पर टैप करें.
- अपना Google अकाउंट जोड़ने के लिए अकाउंट जोड़ें पर टैप करें.
- Google अकाउंट में साइन-इन करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देश फ़ॉलो करें.
- बैकअप लें पर टैप करें और नए Google अकाउंट पर बैकअप लेने का समय चुनें ताकि आपकी चैट्स का बैकअप लिया जा सके.
ध्यान दें:
- बैकअप फ़ाइल्स का साइज़ बड़ा भी हो सकता है और मोबाइल डेटा से बैकअप लेने पर ज़्यादा डेटा खर्च हो सकता है. अपनी चैट्स का बैकअप अपने Google अकाउंट पर लेने से पहले अपने फ़ोन को वाई-फ़ाई से कनेक्ट करें, ताकि आपको मोबाइल डेटा के लिए अतिरिक्त शुल्क न देना पड़े.
- अगर आप Google अकाउंट पर चैट्स का बैकअप नहीं लेना चाहते हैं, तो आप WhatsApp पर 'चैट ट्रांसफ़र करें' फ़ीचर का इस्तेमाल करके अपनी चैट्स को एक Android से दूसरे Android डिवाइस के बीच ट्रांसफ़र कर सकते हैं. इस बारे में जानने के लिए यहाँ जाएँ.
- कम्युनिटीज़ में भेजे गए या मिले मैसेजेस और मीडिया भी बैकअप में शामिल होते हैं. इसमें WhatsApp चैनल्स पर शेयर किए गए अपडेट्स भी शामिल होते हैं, लेकिन अगर आप एडमिन नहीं हैं, तो इसमें मीडिया शामिल नहीं होता. कुछ मामलों में ऐसा हो सकता है कि पहले फ़ॉलो किए गए सभी चैनल्स को बैकअप फ़ाइल में शामिल न किया जा सके. इस बारे में ज़्यादा जानें.