'लाइव लोकेशन' फ़ीचर कैसे इस्तेमाल करें
Android
iPhone
'लाइव लोकेशन' की मदद से आप अपनी रियल-टाइम लोकेशन एक तय समय के लिए किसी चैट या ग्रुप चैट पर शेयर कर सकते हैं. आप जितनी देर के लिए अपने कॉन्टैक्ट के साथ अपनी लोकेशन शेयर करना चाहें उतना समय चुन सकते हैं. आप जब चाहें अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना बंद कर सकते हैं. शेयरिंग बंद करने या तय समय पूरा होने के बाद, आपकी लाइव लोकेशन शेयर नहीं की जाएगी. आपने जिन लोगों के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर की है उन्हें आपकी लोकेशन एक छोटी थंबनेल फ़ोटो के रूप में दिखेगी. वे उस फ़ोटो पर टैप करके आपकी पिछली बार अपडेट की गई लोकेशन देख सकते हैं.
यह फ़ीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, इसका मतलब है कि आपने जिन लोगों के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर की है उनके अलावा कोई आपकी लोकेशन नहीं देख सकता. WhatsApp पर अपने डेटा की सुरक्षा के बारे में ज़्यादा जानने के लिए WhatsApp सुरक्षा पर जाएँ. WhatsApp की प्राइवेसी के बारे में ज़्यादा जानने के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी भी पढ़ सकते हैं.
अपनी लाइव लोकेशन ऐसे शेयर करें
- अपने फ़ोन की सेटिंग्समें प्राइवेसी > लोकेशन सर्विसेज़ > WhatsApp > हमेशा पर टैप करके WhatsApp के लिए लोकेशन की अनुमति ऑन करें. इसके अलावा, अपने फ़ोन की सेटिंग्स> WhatsApp > लोकेशन > हमेशा पर जाएँ.
- व्यक्तिगत चैट या ग्रुप चैट खोलें.
- अटैच करें> लोकेशन > लाइव लोकेशन शेयर करें पर टैप करें.
- चुनें कि आप कितनी देर के लिए अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते हैं. आपकी लाइव लोकेशन चुने गए समय तक ही शेयर की जाएगी और उसके बाद शेयरिंग बंद हो जाएगी.
- अगर आप चाहें तो अपनी लोकेशन के साथ कोई मैसेज भी जोड़ सकते हैं.
- पर टैप करें.
अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना ऐसे बंद करें
किसी चैट या ग्रुप में अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना बंद करने के लिए:
- चैट या ग्रुप चैट खोलें.
- शेयर करना बंद करें > शेयर करना बंद करें पर टैप करें.
सभी चैट्स और ग्रुप चैट्स में अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना ऐसे बंद करें
- WhatsApp की सेटिंग्स > प्राइवेसी > लाइव लोकेशन पर जाएँ.
- शेयर करना बंद करें > शेयर करना बंद करें पर टैप करें.
ध्यान दें:
- आप जब चाहें, WhatsApp के लिए लोकेशन की अनुमतियाँ ऑफ़ कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए फ़ोन की सेटिंग्स> प्राइवेसी > लोकेशन सर्विसेज़ > WhatsApp > कभी नहीं पर जाएँ.
- इसके अलावा, अपने फ़ोन की सेटिंग्स> WhatsApp > लोकेशन > कभी नहीं पर जाएँ.
संबंधित रीसोर्स: