WhatsApp अकाउंट बैन किए जाने के बारे में जानकारी

अगर आपका अकाउंट बैन कर दिया गया है, तो आपको WhatsApp खोलने पर यह मैसेज दिखेगा: ''इस अकाउंट से WhatsApp का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता."
अगर हमें लगता है कि किसी अकाउंट एक्टिविटी से हमारी सेवा की शर्तों का उल्लंघन हो रहा है, तो हम उसे बैन कर देते हैं. उदाहरण के लिए, किसी अकाउंट का स्पैम या धोखाधड़ी में शामिल होना या किसी WhatsApp यूज़र्स की सुरक्षा को खतरे में डालना. WhatsApp का सही तरीके से इस्तेमाल कैसे किया जाता है और किस तरह की एक्टिविटीज़ हमारी सेवा की शर्तों का उल्लंघन मानी जाती हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए हम आपको हमारी सेवा की शर्तों का सेक्शन "हमारी सेवाएँ किन चीजों के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं'' देखने का सुझाव देते हैं.
WhatsApp का सही तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में जानने के लिए यह लेख पढ़ें.

रिव्यू का अनुरोध ऐसे करें

अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट गलती से बैन किया गया है, तो WhatsApp पर जाकर जाँच का अनुरोध करें पर टैप करें. इसके बाद हम मामले की जाँच करेंगे. जाँच पूरी होने के बाद हम आपको जल्द से जल्द जवाब देंगे. हम एक अपील पर, एक ही फ़ोन नंबर की जाँच करते हैं.
आप WhatsApp में अपने अनुरोध का स्टेटस चेक कर सकते हैं. ध्यान दें कि एक से ज़्यादा अनुरोध करने से जाँच में लगने वाला समय कम नहीं होगा. जब आपके अकाउंट की जाँच करने के बाद हमारी टीम कोई फ़ैसला ले लेगी, तब आपको WhatsApp की तरफ़ से एक नोटिफ़िकेशन मिलेगा.

संबंधित रीसोर्स:

क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?

हाँ
नहीं