WhatsApp पर मीडिया कैसे भेजें

Android
iPhone
वेब और डेस्कटॉप
Windows
फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, स्टिकर या कॉन्टैक्ट ऐसे भेजें
  1. चैट या ग्रुप चैट खोलें.
  2. अटैच करें
    या
    पर क्लिक करें. इसके बाद:
    • अपने कंप्यूटर से फ़ोटो या वीडियो चुनने के लिए फ़ोटो और वीडियो
      पर क्लिक करें. आप एक बार में 100 फ़ोटो या वीडियो भेज सकते हैं और हर फ़ोटो या वीडियो के साथ कैप्शन जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, आप फ़ोटो या वीडियो को लिखने के लिए दी गई जगह में ड्रैग और ड्रॉप भी कर सकते हैं. आप 16 MB से बड़ा वीडियो नहीं भेज सकते हैं.
    • अपने कंप्यूटर के कैमरे से फ़ोटो लेने के लिए कैमरा
      पर क्लिक करें.
    • अपने कंप्यूटर से डॉक्यूमेंट चुनने के लिए डॉक्यूमेंट
      पर क्लिक करें. या फिर, आप डॉक्यूमेंट को टेक्स्ट फ़ील्ड में ड्रैग और ड्रॉप भी कर सकते हैं. डॉक्यूमेंट 2 GB से बड़ा नहीं होना चाहिए.
    • अपने फ़ोन की एड्रेस बुक में सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स की डीटेल्स भेजने के लिए कॉन्टैक्ट
      पर क्लिक करें.
  3. भेजें
    या
    पर क्लिक करें.
वॉइस मैसेज ऐसे भेजें
  1. चैट या ग्रुप चैट खोलें.
  2. माइक्रोफ़ोन
    या
    पर क्लिक करें और वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करें.
  3. रिकॉर्ड करने के बाद वॉइस मैसेज भेजने के लिए
    पर क्लिक करें.
ध्यान दें: आप वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते समय रोकें
पर क्लिक करके थोड़ी देर के लिए रिकॉर्डिंग रोक सकते हैं और माइक्रोफ़ोन
या
पर क्लिक करके फिर से रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं. रिकॉर्डिंग कैंसिल या डिलीट करने के लिए
पर क्लिक करें.
अपने कंप्यूटर पर फ़ोटो या वीडियो ऐसे सेव करें
  1. उस फ़ोटो या वीडियो पर क्लिक करें जिसे आप सेव करना चाहते हैं.
  2. डाउनलोड करें
    या
    पर क्लिक करें. अगर पूछा जाए, तो सेव करें पर क्लिक करें.
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं