'पिछली बार देखा गया' और 'ऑनलाइन' स्टेटस के बारे में जानकारी
'पिछली बार देखा गया' और 'ऑनलाइन' स्टेटस की मदद से आप देख सकते हैं कि आपके कॉन्टैक्ट्स ने पिछली बार WhatsApp का इस्तेमाल कब किया था या वे ऑनलाइन हैं या नहीं.
अगर कोई कॉन्टैक्ट ऑनलाइन दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि वह अभी WhatsApp का इस्तेमाल कर रहा है और इंटरनेट से कनेक्टेड है. हालाँकि, यह ज़रूरी नहीं है कि उन्होंने आपका मैसेज पढ़ लिया हो.
‘पिछली बार देखा’ फ़ीचर से पता चलता है कि आपके कॉन्टैक्ट ने पिछली बार WhatsApp का इस्तेमाल कब किया था. आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर यह कंट्रोल कर सकते हैं कि कौन आपका 'पिछली बार देखा' और ऑनलाइन स्टेटस देख सकता है. आप किसी WhatsApp यूज़र का 'पिछली बार देखा' और 'ऑनलाइन' स्टेटस तभी देख सकते हैं, जब उन्होंने आपका नंबर अपने फ़ोन की एड्रेस बुक में सेव किया हो या आपको WhatsApp पर पहले कोई मैसेज भेजा हो.
आप सेटिंग्स की मदद से यह कंट्रोल कर सकते हैं कि आपका 'पिछली बार देखा' और 'ऑनलाइन' स्टेटस कौन देख सकता है. इस बारे में जानने के लिए यहाँ जाएँ.
किसी कॉन्टैक्ट का 'पिछली बार देखा' या 'ऑनलाइन' स्टेटस न दिखने की ये वजहें हो सकती हैं:
- हो सकता है कि उन्होंने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में इस जानकारी को छिपा दिया हो.
- हो सकता है कि आपने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में 'पिछली बार देखा' स्टेटस को 'कोई नहीं' पर सेट किया हो. अगर आप अपना ‘पिछली बार देखा’ स्टेटस शेयर नहीं करते हैं, तो आप भी दूसरों की यह जानकारी नहीं देख पाएँगे.
- आपको ब्लॉक किया गया हो.
- आपने उनसे पहले कभी चैट न की हो.
- उन्होंने आपका नंबर सेव न किया हो.
- हो सकता है कि आपने उनका नंबर सेव न किया हो.
ध्यान दें: आपसे चैट करते समय लोग यह देख सकते हैं कि आप कब टाइप कर रहे हैं.
संबंधित रीसोर्स: