'पिछली बार देखा गया' और 'ऑनलाइन' स्टेटस के बारे में जानकारी

Android
iOS
पिछली बार देखा गया और ऑनलाइन स्टेटस बताता है कि आपका कॉन्टैक्ट ऑनलाइन है या नहीं और पिछली बार उन्होंने WhatsApp कब इस्तेमाल किया था. अगर कॉन्टैक्ट ऑनलाइन दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि उनके डिवाइस पर WhatsApp खुला हुआ है और इंटरनेट से कनेक्टेड है. हालाँकि, इसका मतलब यह नहीं है कि कॉन्टैक्ट ने आपका मैसेज पढ़ लिया है.

'पिछली बार देखा गया' और 'ऑनलाइन' स्टेटस से जुड़ी सेटिंग ऐसे बदलें

आप सेटिंग्स में जाकर यह बदल सकते हैं कि आपका 'पिछली बार देखा गया' और 'ऑनलाइन' स्टेटस कौन देख सकता है. ऐसा करने के लिए:
  1. अन्य ऑप्शन
    > सेटिंग्स > प्राइवेसी पर टैप करें.
  2. पिछली बार देखा गया और ऑनलाइन पर टैप करें.
  3. सभी, मेरे कॉन्टैक्ट्स, मेरे कॉन्टैक्ट्स लेकिन इन्हें छोड़कर… या कोई नहीं में से किसी ऑप्शन को चुनें.

किसी का पिछली बार देखा गया या ऑनलाइन स्टेटस न दिखना

किसी कॉन्टैक्ट का 'पिछली बार देखा' या 'ऑनलाइन' स्टेटस न दिखने की ये वजहें हो सकती हैं:
  • हो सकता है कि आपने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में 'पिछली बार देखा' स्टेटस को 'कोई नहीं' पर सेट किया हो. अगर आप अपना ‘पिछली बार देखा’ स्टेटस शेयर नहीं करते हैं, तो आप भी दूसरों की यह जानकारी नहीं देख पाएँगे.
  • हो सकता है कि आपने उनके साथ पहले चैट न की हो या उनका नंबर कॉन्टैक्ट के तौर पर सेव न किया हो.
  • हो सकता है आपको ब्लॉक किया गया हो.
  • हो सकता है कि उन्होंने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में इस जानकारी को छिपा दिया हो.
  • हो सकता है कि उन्होंने आपको पहले कभी मैसेज न भेजा हो या आपको कॉन्टैक्ट के तौर पर सेव न किया हो.
  • नेटवर्क में कुछ समस्या हो. WhatsApp से लॉग आउट करके फिर लॉग इन करके देखें.
ध्यान दें: आपसे चैट करते समय लोग यह देख सकते हैं कि आप कब टाइप कर रहे हैं.

संबंधित रीसोर्स:

क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?

हाँ
नहीं