संदिग्ध लिंक्स के बारे में जानकारी
Android
iPhone
वेब और डेस्कटॉप
चैट में मिलने वाले कुछ लिंक्स के लिए आपको संदिग्ध लिंक का इंडिकेटर दिख सकता है.

अगर उस लिंक में ऐसे अक्षर मौजूद हैं जो आमतौर पर सही वेब एड्रेस में नहीं होते, तो आपको यह इंडिकेटर दिख सकता है. धोखाधड़ी करने वाले लोग अक्षरों के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करके आपको गुमराह करते हैं, ताकि आप लिंक्स पर टैप करें. ये लिंक दिखने में ओरिजिनल वेबसाइट जैसे लगते हैं, लेकिन उन पर टैप करते ही आप किसी ऐसी वेबसाइट पर चले जाएँगे जहाँ आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.
संदिग्ध लिंक कुछ इस तरह दिखता है:
https://ẉhatsapp.com/free-tickets
ध्यान दें: ऊपर दिए गए लिंक में पहला अक्षर "w" जैसा दिख रहा है, लेकिन असल में यह "ẉ" है. ऐसा हो सकता है कि किसी ने आपके साथ धोखाधड़ी करने के लिए यह वेबसाइट बनाई हो, लेकिन असल में यह लिंक WhatsApp का नहीं है.
जब भी किसी मैसेज में कोई लिंक मिले, तो उसका कंटेंट ध्यान से देखें. अगर लिंक को संदिग्ध के तौर पर मार्क किया गया है, तो लिंक पर टैप करते ही आपको एक पॉपअप मैसेज दिखेगा. मैसेज में लिंंक के वे अक्षर हाइलाइट होंगे जो गलत हैं. इसके बाद, आप यह चुन सकते हैं कि आपको लिंक खोलना है या चैट में वापस जाना है.
WhatsApp ऑटोमैटिकली चेक करता है कि लिंक संदिग्ध है या नहीं. अपकी प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए, इस तरह के लिंक आपके डिवाइस पर ही मौजूद रहते हैं. याद रखें, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की वजह से WhatsApp आपके मैसेजेस का कंटेंट नहीं देख सकता.
WhatsApp पर सुरक्षित रहने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.