ऑटोमैटिक डाउनलोड फ़ीचर कैसे सेटअप करें

Android
iPhone
WhatsApp आपके मोबाइल के इंटरनेट प्लान का इस्तेमाल करके फ़ोटोज़ को ऑटोमैटिकली डाउनलोड कर लेता है, ताकि आप नई फ़ोटोज़ आसानी से देख सकें.

फ़ोटो, वीडियो या ऑडियो डाउनलोड करने के लिए
> सेटिंग्स > स्टोरेज और डेटा > मीडिया ऑटोमैटिकली डाउनलोड करें पर टैप करें.
यहाँ आप चुन सकते हैं कि WhatsApp, मीडिया को ऑटोमैटिकली कब डाउनलोड करे.
ध्यान दें: कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के दौरान नेटवर्क में होने वाली रुकावट को कम करने के लिए WhatsApp अन्य सर्विसेज़ से जुड़ रहा है. मोबाइल नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए हमने चुनिंदा क्षेत्रों में डॉक्यूमेंट, वीडियो और ऑडियो मैसेजेस को ऑटोमैटिकली डाउनलोड करना बंद कर दिया है.
जब मोबाइल डेटा का उपयोग कर रहे हों
जब आप मोबाइल डेटा का उपयोग कर रहे होंगे तब चुनिंदा मीडिया ऑटोमैटिकली डाउनलोड हो जाएगा.
जब वाई-फ़ाई से जुड़े हों
जब आप वाई-फ़ाई से जुड़े होंगे तब चुनिंदा मीडिया ऑटोमैटिकली डाउनलोड हो जाएगा.
जब रोमिंग पर हों
जब आप रोमिंग पर होंगे तब चुनिंदा मीडिया ऑटोमैटिकली डाउनलोड हो जाएगा.
ध्यान दें: आम तौर पर रोमिंग डेटा काफ़ी महँगा होता है. इसलिए रोमिंग पर ऑटोमैटिकली मीडिया डाउनलोड होने पर आपका मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर बहुत ज़्यादा शुल्क ले सकता है.
ऑटोमैटिकली डाउनलोड किया गया मीडिया आपकी गैलरी में दिखेगा. WhatsApp मीडिया को अपनी गैलरी में दिखने से रोकने के लिए:
  1. a .nomedia फ़ाइल या फ़ोल्डर बनाएँ
  2. .nomedia फ़ाइल या फ़ोल्डर को अपने WhatsApp फ़ोटो, ऑडियो और वीडियो फ़ोल्डर के अंदर रखें>
आप ऐसा करने के लिए Google Play स्टोर से डाउनलोड किए गए किसी फ़ाइल एक्सप्लोरर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. याद रखें कि आप हमेशा .nomedia फ़ाइल या फ़ोल्डर मिटा सकते हैं और WhatsApp मीडिया आपके गैलरी में दिखने लगेगा.
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं