चैट में से मैसेज कैसे हटाएँ
Android
iPhone
आप WhatsApp चैट्स में से सभी मैसेज हटा सकते हैं. चैट में से मैसेजेस हटाने के बाद भी वह चैट लिस्ट में दिखेगी.
चैट या ग्रुप चैट में से मैसेज ऐसे हटाएँ
- चैट टैब में जाकर, उस चैट या ग्रुप चैट को बाईं ओर स्वाइप करें जिसमें से आप मैसेजेस हटाना चाहते हैं.
- ज़्यादा > चैट हटाएँ पर टैप करें.
- सभी मैसेज डिलीट करें पर टैप करें.
सभी चैट्स के मैसेज एक साथ हटाएँ
- WhatsApp की सेटिंग्स पर जाएँ > चैट > सभी चैट्स हटाएँ पर टैप करें.
- अपना फ़ोन नंबर डालें > सभी चैट हटाएँ पर टैप करें.