चैट में से मैसेज कैसे हटाएँ

Android
iOS
आप WhatsApp चैट्स में से सभी मैसेज हटा सकते हैं. चैट में से मैसेजेस हटाने के बाद भी वह चैट टैब में दिखेगी.

चैट या ग्रुप चैट में से मैसेज ऐसे हटाएँ

  1. चैट टैब में जाकर, उस चैट या ग्रुप चैट को दाईं ओर स्वाइप करें जिसमें से आप मैसेजेस हटाना चाहते हैं.
  2. ज़्यादा > चैट हटाएँ पर टैप करें.
  3. चैट डिलीट करें पर टैप करें.

सभी चैट्स के मैसेज एक साथ हटाएँ

  1. WhatsApp की सेटिंग्स पर जाएँ > चैट > सभी चैट्स हटाएँ पर टैप करें.
  2. अपना फ़ोन नंबर डालें > सभी चैट हटाएँ पर टैप करें.
अगर आप इस चैट में मिले मीडिया को डिवाइस की गैलरी से भी डिलीट करें ऑप्शन को चुनते हैं, तो आपके फ़ोन से मीडिया डिलीट हो जाएगा. ऐसा करने पर आपको ग्रुप से या चैट टैब से नहीं हटाया जाएगा.
अगर आपने अपनी चैट को हटाने से पहले बैकअप लिया था, तो आप हटाई गई चैट की चैट हिस्ट्री रीस्टोर कर सकते हैं. हाल ही में लिए गए बैकअप के बाद की चैट हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.

संबंधित रीसोर्स:

क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?

हाँ
नहीं