WhatsApp ग्रुप कैसे बनाएँ और उसमें लोगों को आमंत्रित कैसे करें

Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
Windows
Mac
आप WhatsApp ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा 1024 सदस्य शामिल कर सकते हैं.
WhatsApp ग्रुप ऐसे बनाएँ
  1. WhatsApp में चैट टैब पर जाएँ.
  2. नई चैट > नया ग्रुप पर टैप करें.
    • चैट टैब में कोई चैट पहले से मौजूद है, तो नया ग्रुप पर टैप करें.
  3. जिन कॉन्टैक्ट्स को आप ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं उन्हें सर्च करें या चुनें. इसके बाद अगला पर टैप करें.
  4. ग्रुप का नाम लिखें. ग्रुप के सभी सदस्य यह नाम देख सकेंगे.
    • नाम 100 अक्षरों से बड़ा नहीं हो सकता.
    • आप कैमरा पर टैप करके ग्रुप फ़ोटो जोड़ सकते हैं. आप फ़ोटो लगाने के लिए फ़ोटो लें, फ़ोटो चुनें, इमोजी और स्टिकर या वेब पर सर्च करें में से कोई ऑप्शन चुन सकते हैं. यह फ़ोटो चैट टैब में ग्रुप के नाम के साथ दिखेगी.
  5. इसके बाद बनाएँ पर टैप करें.
ध्यान दें: अगर ग्रुप को कोई नाम नहीं दिया गया है, तो ग्रुप का नाम यूज़र्स की लिस्ट के हिसाब से रखा जाएगा.
ग्रुप में शामिल होने के लिए लिंक या QR कोड भेज कर आमंत्रित करने के बारे में जानकारी
अगर आप ग्रुप एडमिन हैं, तो आप लोगों को लिंक या QR कोड भेजकर ग्रुप में आमंत्रित कर सकते हैं. पुराने आमंत्रण लिंक की जगह नया आमंत्रण बनाने के लिए एडमिन जब चाहें लिंक रीसेट कर सकते हैं.
  1. WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
    • या फिर, चैट टैब में ग्रुप को बाईं तरफ स्वाइप करें. इसके बाद ज़्यादा > ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
  2. लिंक भेजकर ग्रुप में आमंत्रित करें पर टैप करें.
  3. WhatsApp से लिंक भेजें, लिंक शेयर करें, लिंक कॉपी करें या QR कोड में से कोई ऑप्शन चुनें.
    • लिंक रीसेट करने के लिए लिंक रीसेट करें > लिंक रीसेट करें पर टैप करें.
एडमिन चाहे, तो ग्रुप की सेटिंग्स बदलकर सदस्यों को ग्रुप चैट्स में अन्य लोगों को शामिल करने की अनुमति दे सकते हैं.
ध्यान दें: आप जिस भी WhatsApp यूज़र के साथ आमंत्रण लिंक शेयर करते है वह ग्रुप में शामिल हो सकता है. यह लिंक सिर्फ़ उन लोगों के साथ शेयर करें जिन पर आपको भरोसा है. अगर किसी को यह लिंक फ़ॉरवर्ड किया जाता है, तो वह ग्रुप एडमिन की अनुमति के बिना ही ग्रुप में शामिल हो सकता है.
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं