WhatsApp पर मैसेज का जवाब कैसे दें

चैट या ग्रुप चैट में किसी मैसेज का जवाब देने के लिए आप ‘जवाब दें’ फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Android पर:
  1. मैसेज को दाईं ओर स्वाइप करें.
  2. अपना जवाब लिखें और
    पर टैप करें.
ग्रुप के किसी सदस्य को निजी रूप से जवाब ऐसे दें
  1. मैसेज पर टैप करके दबाए रखें.
  2. > निजी रूप से जवाब दें पर टैप करें.
iPhone पर:
  1. मैसेज को दाईं ओर स्वाइप करें.
  2. अपना जवाब लिखें और
    पर टैप करें.
ग्रुप के किसी सदस्य को निजी रूप से जवाब ऐसे दें
  1. मैसेज पर टैप करके दबाए रखें.
  2. अन्य > निजी रूप से जवाब दें पर टैप करें.
WhatsApp वेब और डेस्कटॉप पर:
  1. मैसेज पर कर्सर ले जाएँ, फिर
    > जवाब दें पर क्लिक करें
  2. अपना जवाब लिखें और
    या
    पर क्लिक करें.
ग्रुप के किसी सदस्य को निजी रूप से जवाब ऐसे दें
  1. मैसेज पर कर्सर ले जाएँ, फिर मेनू पर क्लिक करें.
  2. > निजी रूप से जवाब दें पर क्लिक करें.
ध्यान दें:अगर आप जवाब को भेजने से पहले उसे कैंसल करना चाहते हैं, तो "x" मैसेज के बगल में मौजूद आइकन पर टैप या क्लिक करें.
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं