WhatsApp पर मैसेज का जवाब कैसे दें

Android
iOS
वेब
चैट या ग्रुप चैट में किसी मैसेज का जवाब देने के लिए आप ‘जवाब दें’ फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp पर मैसेज का जवाब कैसे दें

  1. मैसेज पर होवर करें और फिर
    menu
    > जवाब दें पर क्लिक करें
  2. अपना जवाब दें और
    send
    या
    send
    पर क्लिक करें.
ग्रुप में मैसेज भेजने वाले मेंबर्स को निजी तौर पर जवाब देने के लिए:
  1. मैसेज पर कर्सर ले जाएँ, फिर मेनू पर क्लिक करें.
  2. menu
    > निजी रूप से जवाब दें पर क्लिक करें.
ध्यान दें:अगर आप जवाब भेजने से पहले उसे कैंसिल करना चाहते हैं, तो मैसेज के बगल में मौजूद x पर टैप या क्लिक करें.

क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?

हाँ
नहीं