WhatsApp में Facebook शॉप के लिंक कैसे शेयर करें
ध्यान दें: हो सकता है कि फ़िलहाल यह फ़ीचर आपके लिए उपलब्ध न हो.
WhatsApp में किसी प्रोडक्ट पेज का लिंक ऐसे शेयर करें
- अपनी Facebook शॉप पर प्रोडक्ट पेज खोलें. इसके बाद, पर टैप करके अधिक विकल्प पर टैप करें.
- WhatsApp आइकन पर टैप करें.
- उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप को चुनें जिसके साथ आप प्रोडक्ट पेज शेयर करना चाहते हैं.
- 'भेजें' बटन या अगला पर टैप करें.
- अपना मैसेज लिखें. ध्यान दें: प्रोडक्ट पेज का लिंक आपके मैसेज के साथ अटैच कर दिया जाएगा.
- यापर टैप करें.
संबंधित रीसोर्स:
- जानें कि WhatsApp पर Facebook शॉप इस्तेमाल कैसे करें
- जानें कि अपने WhatsApp Business अकाउंट को Facebook शॉप से लिंक कैसे करें