WhatsApp Business ऐप में 'अवे मैसेजेस' कैसे इस्तेमाल करें
Android
iOS
Android
iOS
जब आप 'बिज़नेस बंद होने का मैसेज' ऑन कर देंगे, तब आपको मैसेज भेजने वाले कस्टमर्स को ऑटोमैटिकली एक मैसेज मिलेगा जिससे उन्हें यह पता चल सकेगा कि आप बिज़ी हैं या फिर अपने फ़ोन से दूर हैं. यह मैसेज कस्टमाइज़ किया जा सकता है. आप यह चुन सकते हैं कि बिज़नेस बंद होने का मैसेज कब और किन कस्टमर्स को भेजना है.
बिज़नेस के लिए सुझाव: बिज़नेस बंद होने का मैसेज इस्तेमाल करके आप अपना कीमती समय बचा सकते हैं. आपके कस्टमर्स को ऐसा नहीं लगता कि आप उन्हें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं.
बिज़नेस बंद होने का मैसेज ऐसे सेट करें
- WhatsApp Business ऐप खोलें.
- अन्य ऑप्शन > बिज़नेस टूल्स > बिज़नेस बंद होने का मैसेज पर टैप करें.
- बिज़नेस बंद होने का मैसेज भेजें को ऑन करें.
- बिज़नेस बंद होने का मैसेज में जाकर, मैसेज एडिट करें और सेव करें पर टैप करें.
- बिज़नेस बंद होने के मैसेज को शेडयूल करने के लिए शेडयूल करें पर टैप करें. इनमें से कोई ऑप्शन चुनें:
- हमेशा बिज़नेस बंद होने का मैसेज भेजने के लिए हमेशा भेजें पर टैप करें.
- किसी खास समय पर मैसेज भेजने के लिए शेडयूल सेट करें पर टैप करें.
- तब भेजें जब बिज़नेस बंद हो: यह मैसेज तब भेजें, जब बिज़नेस बंद हो.
- ध्यान दें: यह ऑप्शन सिर्फ़ तब उपलब्ध होता है, जब आपने अपनी बिज़नेस प्रोफ़ाइल में अपने बिज़नेस के खुलने और बंद होने का समय सेट किया हुआ हो.
- यह देखने के लिए कि बिज़नेस बंद होने का मैसेज किसे मिलेगा, प्राप्तकर्ता पर टैप करें. इनमें से कोई ऑप्शन चुनें:
- सभी: 'बिज़नेस बंद होने का मैसेज' फ़ीचर ऑन होने के दौरान आपको मैसेज करने वाले किसी भी व्यक्ति को यह मैसेज भेजें.
- वे सभी जो एड्रेस बुक में नहीं हैं: सिर्फ़ उन कस्टमर्स को मैसेज भेजें जो आपके फ़ोन की एड्रेस बुक में नहीं हैं.
- इनके अलावा सभी…: चुने गए कुछ लोगों के अलावा, सभी कस्टमर्स को मैसेज भेजें.
- सिर्फ़ इन्हें भेजें…: सिर्फ़ चुने गए कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेजें.
- सेव करें पर टैप करें.
ध्यान दें: बिज़नेस बंद होने का मैसेज भेजने के लिए ज़रूरी है कि आपके डिवाइस में इंटरनेट ठीक से काम कर रहा हो.