सपोर्ट किए जाने वाले डिवाइसेज़ के बारे में जानकारी
Android
iPhone
WhatsApp उन Android फ़ोन को सपोर्ट करता हैं, जिनमें:
- OS 4.1 या इसके बाद का वर्शन हो.
- वेरिफ़िकेशन प्रोसेस के दौरान SMS या कॉल्स आ सकें.
ध्यान दें: 24 अक्टूबर 2023 के बाद से सिर्फ़ Android OS 5.0 या इसके बाद के वर्शन को सपोर्ट किया जाएगा.
किसी ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करने का हमारा तरीका और सपोर्ट न किए जाने पर क्या होता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
नई टेक्नोलॉजी के साथ काम करने के लिए हम समय-समय पर पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स को सपोर्ट करना बंद कर देते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि हम अपने रीसोर्सेज़ से नए ऑपरेटिंग सिस्टम्स को सपोर्ट कर सकें.
अगर WhatsApp आपके डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करना बंद कर देता है, तो आपको इस बारे में नोटिफ़िकेशन भेजा जाएगा. साथ ही, आपको याद दिलाया जाएगा कि WhatsApp का इस्तेमाल जारी रखने के लिए अपना डिवाइस अपग्रेड कर लें. हम समय-समय पर इस पेज को अपडेट करते रहेंगे, ताकि जिन नए Android वर्शन को WhatsApp सपोर्ट करता है उनकी लिस्ट यहाँ मौजूद रहे.
संबंधित रीसोर्स: