अपना टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन पिन कैसे रीसेट करें
टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन पिन रीसेट करने के कई तरीके हैं.
ईमेल एड्रेस से अपना पिन ऐसे रीसेट करें
अगर आपने टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन सेटअप करते समय अपना ईमेल एड्रेस दिया था, तो आप उस ईमेल एड्रेस पर 'लिंक रीसेट करें' की रिक्वेस्ट भेजकर तुरंत अपना पिन रीसेट कर सकते हैं.
पिन रीसेट करने के लिए:
- WhatsApp खोलें > पिन भूल गए? > ईमेल भेजें पर टैप करें. आपके द्वारा दिए गए ईमेल एड्रेस पर रीसेट लिंक भेजा जाएगा.
- ईमेल में रीसेट लिंक पर जाएँ और कन्फ़र्म करें पर टैप करें.
- WhatsApp खोलें > पिन भूल गए? > रीसेट करें पर टैप करें.
ध्यान रखें, WhatsApp को डिलीट करने या फिर से इंस्टॉल करने से टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन पिन ऑफ़ या रीसेट नहीं होगा.
बिना ईमेल एड्रेस के पिन ऐसे रीसेट करें
आपको पिन रीसेट करने के लिए 7 दिन इंतजार करना होगा, अगर:
- आपने पिन रीसेट करने के लिए अपना ईमेल एड्रेस नहीं दिया था.
- पिन रीसेट करने के लिए आपको ईमेल एड्रेस याद नहीं है.
- आपके द्वारा इस फ़ोन नंबर का इस्तेमाल शुरू करने से पहले किसी और ने टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन पिन को सेट किया है.
जब आपका अकाउंट WhatsApp से कनेक्ट हो जाता है, तब से 7 दिन का समय शुरू हो जाता है.
7 दिन बात पिन रीसेट करने के लिए > पिन भूल गए? > रीसेट करें पर टैप करें.
ध्यान दें: सुरक्षा कारणों से, हम पिन रीसेट करने के लिए लगने वाले 7 दिन के समय को कम नहीं कर सकते और न ही टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन ऑन करने के बाद आपका अकाउंट बंद कर सकते हैं. टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन पिन उस 6 अंकों के रजिस्ट्रेशन कोड से अलग होता है जो आपको SMS या फ़ोन कॉल से मिलता है.
संबंधित रीसोर्स: