अपना अकाउंट कैसे डिलीट करें
Android
iOS
KaiOS
Android
iOS
KaiOS
आप WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.
अकाउंट डिलीट करने के बाद उसे वापस नहीं पाया जा सकता. अगर आपने उसे गलती से डिलीट कर दिया है, तब भी हम उसे वापस पाने में आपकी मदद नहीं कर सकते.
ध्यान दें: आप अपना अकाउंट सिर्फ़ अपने प्राइमरी डिवाइस से डिलीट कर सकते हैं, लिंक किए गए डिवाइसेज़ से डिलीट नहीं कर सकते.
अपना अकाउंट ऐसे डिलीट करें
- WhatsApp खोलें.
- अन्य ऑप्शन > सेटिंग्स > अकाउंट > मेरा अकाउंट डिलीट करें पर टैप करें.
- अपना फ़ोन नंबर पूरे अंतर्राष्ट्रीय फ़ॉर्मेट में डालें और अकाउंट डिलीट करें पर टैप करें.
- ड्रॉप-डाउन पर जाएँ और अपना अकाउंट डिलीट करने की वजह चुनें.
- अकाउंट डिलीट करें पर टैप करें.
अकाउंट डिलीट करने पर:
- आपका अकाउंट WhatsApp और आपके सभी डिवाइसेज़ से डिलीट हो जाएगा.
- आपकी मैसेज हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.
- आप WhatsApp पर सभी ग्रुप्स से हट जाएँगे.
- Google अकाउंट का बैकअप डिलीट हो जाएगा.
- आपको भले ही चैनल एडमिन या फ़ॉलोअर के रूप में हटा दिया जाएगा, लेकिन आपके शेयर किए गए अपडेट, रिएक्शन या पोल वोट जैसे चैनल इंटरैक्शन को डिलीट नहीं किया जाएगा.
- अगर चैनल के एक से ज़्यादा एडमिन नहीं हैं, तो आपने जो भी चैनल बनाए हैं उन्हें डिलीट कर दें.
अगर आप अपना अकाउंट डिलीट करते हैं, तो:
- आप अपना अकाउंट फिर से ऐक्सेस नहीं कर पाएँगे.
- आपकी WhatsApp डीटेल्स डिलीट होने में 90 दिन तक लग सकते हैं. आपकी अकाउंट डीटेल्स की कॉपी बैकअप स्टोरेज में 90 दिन के बाद भी सेव रह सकती है, जिसका इस्तेमाल हम कोई बड़ी परेशानी होने, सॉफ़्टवेयर में खराबी आने या गुम हुए डेटा को रिकवर करने के लिए कर सकते हैं. इस दौरान आप WhatsApp पर अपनी अकाउंट डीटेल्स नहीं देख पाएँगे.
- आपके बनाए गए ग्रुप्स में मौजूद या दूसरे यूज़र्स के पास मौजूद आपसे जुड़ी जानकारी डिलीट नहीं होंगी. उदाहरण के लिए, वे मैसेजेस डिलीट नहीं होंगे जो आपने उन्हें भेजे हैं.
- अगर आप अपना अकाउंट डिलीट कर देते हैं, तो भी हम अपने डेटाबेस में कुछ लॉग डेटा सेव कर सकते हैं, लेकिन आपकी पहचान बताने वाली किसी भी जानकारी को इस डेटा से हटा दिया जाएगा. ऐसा करने से, इसे आपके अकाउंट से लिंक नहीं किया जा सकेगा. ऐसा करने के लिए, हम पहचान कराने वाली जानकारी को इस लॉग डेटा से समय-समय पर हटाते रहते हैं. हम आपकी अकाउंट ID की पहचान कराने वाली किसी भी जानकारी को आइडेंटिफ़ायर से बदल देते हैं, जिसे डिलीट किए जाने के बाद आपके अकाउंट से वापस लिंक नहीं किया जा सकता.
- कानूनी मामलों, शर्तों के उल्लंघन या नुकसान से आपको बचाने की कोशिशों के तहत, हम आपकी डीटेल्स सेव करके रख सकते हैं.
- ज़्यादा जानकारी के लिए हमारी प्राइवेसी पॉलिसी पर जाएँ.
- अन्य Meta की कंपनियों के साथ शेयर की गई आपकी डीटेल्स भी डिलीट हो जाएँगी.
अगर आपने अकाउंट डिलीट कर दिया है, लेकिन अब भी आपके कॉन्टैक्ट्स आपको WhatsApp यूज़र के तौर पर देख पा रहे हैं, तो उनसे उनका WhatsApp रीस्टार्ट करने के लिए कहें.
ऐसा करने से उनके WhatsApp कॉन्टैक्ट्स रीफ़्रेश हो जाएँगे और आपका नंबर उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट से हट जाएगा. ऐसा करने पर, उनके डिवाइस पर मौजूद आपके साथ की गई चैट डिलीट नहीं होगी.
WhatsApp चैनल्स
अगर आप अपना चैनल एक्टिव रखना चाहते हैं, तो अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले अन्य एडमिन जोड़ें. अगर आपने अपने चैनल के लिए अन्य एडमिन नहीं बनाए हैं और अपना अकाउंट डिलीट कर देते हैं, तो आपका चैनल हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा.
चैनल डिलीट किए जाने पर आपके फ़ॉलोअर्स के डिवाइस से आपके चैनल की पुरानी एक्टिविटी डिलीट नहीं होती है.
अगर आप किसी चैनल के मालिक हैं, तो:
- अगर आप अपना चैनल और WhatsApp अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, तो अपना चैनल पहले डिलीट करें.
- हो सकता है कि आपका चैनल या चैनल अपडेट्स ऑटोमैटिकली डिलीट न हों.
- अगर चैनल में एक से ज़्यादा एडमिन हैं, तो उस एडमिन को चैनल का मालिक बना दिया जाएगा जो कि चैनल को सबसे ज़्यादा समय से फ़ॉलो कर रहा है.
- अगर सिर्फ़ आप ही चैनल के एडमिन हैं, तो आपका चैनल डिलीट हो जाएगा. आपका चैनल हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा और इसका मतलब है कि:
- आप इस चैनल से दोबारा अपडेट्स शेयर नहीं कर पाएँगे.
- आप चैनल या फ़ॉलोअर लिस्ट रिकवर नहीं कर पाएँगे.
- फ़ॉलोअर्स को मौजूदा अपडेट्स अब भी दिखाई देंगे लेकिन जो चैनल को फ़ॉलो नहीं करते हैं वे न तो आपके चैनल को सर्च कर पाएँगे और न ही अपडेट्स देख पाएँगे. अगर आप चैनल में शेयर किए गए अपने अपडेट्स डिलीट करना चाहते हैं, तो जानें कि अपडेट्स कैसे डिलीट करते हैं.
अगर आप चैनल एडमिन हैं, तो
- जो अपडेट्स आपने चैनल में शेयर किए हैं वे डिलीट नहीं होंगे. अगर आप चैनल में शेयर किए गए अपने अपडेट्स डिलीट करना चाहते हैं, तो जानें कि अपडेट्स कैसे डिलीट करते हैं.