जानें कि वीडियो कॉल कैसे करते हैं

Android
iPhone
वेब और डेस्कटॉप
Windows
आप WhatsApp के 'वीडियो कॉलिंग' फ़ीचर का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल कर सकते हैं.
वीडियो कॉल ऐसे करें
  1. आप जिस कॉन्टैक्ट को वीडियो कॉल करना चाहते हैं उसकी चैट खोलें.
  2. वीडियो कॉल
    पर टैप करें.
या फिर, WhatsApp खोलें > कॉल्स टैब > नई कॉल
पर टैप करें. आप जिस कॉन्टैक्ट को वीडियो कॉल करना चाहते हैं उसे ढूँढें और फिर वीडियो कॉल
पर टैप करें.
वीडियो कॉल का जवाब ऐसे दें
अगर आपका फ़ोन लॉक है, तो वीडियो कॉल आने पर आपको स्क्रीन पर इनकमिंग वीडियो कॉल... नोटिफ़िकेशन दिखेगा. आप:
  • नोटिफ़िकेशन को बाईं ओर स्लाइड करने के बाद देखें > स्वीकार करें पर टैप कर सकते हैं.
    • या फिर, आप कॉल स्वीकार करने के लिए नोटिफ़िकेशन को दाईं ओर स्लाइड कर सकते हैं.
  • नोटिफ़िकेशन को बाईं ओर स्लाइड करने के बाद देखें > अस्वीकार करें पर टैप कर सकते हैं.
  • नोटिफ़िकेशन को बाईं ओर स्लाइड करने के बाद देखें > मैसेज भेजें पर टैप करके मैसेज भेजकर कॉल अस्वीकार कर सकते हैं.
अगर आपका फ़ोन अनलॉक है, लेकिन आपका WhatsApp खुला हुआ नहीं है और ऐसे में कोई आपको वीडियो कॉल करे, तो आपको WhatsApp से इनकमिंग वीडियो कॉल... नोटिफ़िकेशन दिखेगा. आप:
  • नोटिफ़िकेशन को नीचे स्वाइप करने के बाद स्वीकार करें पर टैप करके या सीधे नोटिफ़िकेशन पर टैप करके कॉल स्वीकार कर सकते हैं.
  • नोटिफ़िकेशन को नीचे स्वाइप करने के बाद अस्वीकार करें पर टैप कर सकते हैं.
  • नोटिफ़िकेशन को नीचे स्वाइप करने के बाद मैसेज भेजें पर टैप करके मैसेज भेजकर कॉल अस्वीकार कर सकते हैं.
अगर आपका फ़ोन अनलॉक है और आप WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वीडियो कॉल आने पर आपको WhatsApp वीडियो कॉल स्क्रीन दिखेगा. आप:
  • स्वीकार करें पर टैप कर सकते हैं
  • अस्वीकार करें पर टैप कर सकते हैं
  • मुझे याद दिलाएँ पर टैप कर सकते हैं, फिर चुन सकते हैं कि आपको कब याद दिलाया जाए 1 घंटे में या मेरे निकलने पर.
  • मैसेज भेजकर कॉल अस्वीकार करने के लिए मैसेज भेजें पर टैप कर सकते हैं.
वीडियो कॉल से वॉइस कॉल में ऐसे स्विच करें
  1. वीडियो कॉल के दौरान, वीडियो ऑफ़ करें
    पर टैप करें. ऐसा करने पर आप जिनके साथ वीडियो कॉल कर रहे हैं उन्हें कैमरा ऑफ़ करने का नोटिफ़िकेशन भेजा जाएगा.
  2. उनके कैमरा ऑफ़ करते ही वीडियो कॉल वॉइस कॉल में बदल जाएगी.
वॉइस कॉल से वीडियो कॉल में ऐसे स्विच करें
  1. वॉइस कॉल के दौरान, वीडियो कॉल > बदलें पर टैप करें.
  2. आप जिन्हें वॉइस कॉल कर रहे हैं उन्हें वॉइस कॉल को वीडियो कॉल में बदलने का अनुरोध दिखेगा. वे इस अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं.
ध्यान दें: ग्रुप वीडियो कॉल करते समय या स्वीकार करते समय आपके और आपके कॉन्टैक्ट के पास हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. अगर किसी कॉन्टैक्ट का इंटरनेट कनेक्शन धीमा होगा, तो वीडियो कॉल की क्वॉलिटी सभी के लिए खराब हो जाएगी.
संबंधित रीसोर्स:
  • जानें कि Android और iPhone पर ग्रुप वीडियो कॉल कैसे करते हैं
  • जानें कि Android पर वीडियो कॉल कैसे करते हैं
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं