जानें कि ‘मैसेज के आने/भेजे जाने पर आवाज़’ को कैसे सेट करते हैं

Android
मैसेज भेजने और पाने के समय जो टोन बजता है उसे बातचीत की टोन कहते हैं. यह आवाज़ डिफ़ॉल्ट रूप से ऑन ही रहती है. इस आवाज़ का वॉल्यूम आपके फ़ोन के नोटिफ़िकेशन वॉल्यूम से कंट्रोल होता है.
इन आवाज़ को ऑन/ऑफ़ करने के लिए:
  1. WhatsApp खोलें.
  2. अधिक विकल्प
    > सेटिंग्स > नोटिफ़िकेशन पर टैप करें > मैसेज के आने/भेजे जाने पर आवाज़ को ऑन या ऑफ़ करें.
कृपया ध्यान दें कि आवाज़ की सेटिंग्स को सेट करने से इनकमिंग और आउटगोइंग, दोनों मैसेज की आवाज़ सेट हो जाएगी.
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं