WhatsApp स्टेटस को दूसरे ऐप्स शेयर करने के बारे में जानकारी
Android और iPhone यूज़र्स WhatsApp स्टेटस को Facebook स्टोरी और दूसरे ऐप्स पर शेयर कर सकते हैं. स्टेटस की प्राइवेसी के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
Facebook स्टोरी पर अपना स्टेटस ऐसे शेयर करें
अपने WhatsApp स्टेटस को Facebook स्टोरीज पर शेयर करने के लिए, आपको WhatsApp पर अपना Facebook अकाउंट कन्फ़र्म करना होगा.
- WhatsApp खोलें.
- स्टेटस पर टैप करें.
- Android पर: अन्य ऑप्शन > स्टेटस प्राइवेसी पर टैप करें.
- iPhone पर: प्राइवेसी पर टैप करें.
- Facebook > शुरू करें > स्वीकार करें पर टैप करें.
अपना Facebook अकाउंट कन्फ़र्म करने के बाद, आप स्टेटस अपडेट बना सकते हैं और इसे अपनी Facebook स्टोरी पर शेयर करना चुन सकते हैं.
- स्टेटस पर टैप करें.
- Android और iPhone पर स्टेटस अपडेट बनाएँ
- स्टेटस या फ़ोटो कैप्शन टाइप करने के बाद, स्टेटस (कॉन्टैक्ट्स) पर टैप करें.
- यह चुनें कि कौनसी ऑडियंस आपका स्टेटस देख सकती हैं. Facebook स्टोरी पर अपना स्टेटस अपडेट शेयर करने के लिए, हमेशा Facebook स्टोरी पर शेयर करें पर टैप करें.
Facebook पर स्टेटस शेयरिंग को ऑफ़ करें
- WhatsApp खोलें.
- स्टेटस पर टैप करें.
- Android पर: अन्य ऑप्शन > स्टेटस प्राइवेसी पर टैप करें.
- iPhone पर: प्राइवेसी पर टैप करें.
- Facebook पर टैप करें.
- Facebook पर स्टेटस शेयरिंग ऑफ़ करें > ऑफ़ करें पर टैप करें.
दूसरे ऐप्स पर अपना स्टेटस अपडेट शेयर करें
- WhatsApp खोलें.
- स्टेटस पर टैप करें.
- Android और iPhone पर स्टेटस अपडेट बनाएँ
- अगर आप पुराना या नया स्टेटस अपडेट शेयर करना चाहते हैं, तो आपके पास दो ऑप्शन होते हैं.
- नए स्टेटस अपडेट शेयर करें: मेरा स्टेटस सेक्शन में जाकर, शेयर करें (या) पर टैप करें. ध्यान दें कि अन्य टैब पर जाने के बाद शेयर करें ऑप्शन गायब हो जाएगा.
- पुराना स्टेटस अपडेट शेयर करें: iPhone पर मेरा स्टेटस पर टैप करें या Android पर ज़्यादामेरा स्टेटस पर टैप करें. इसके बाद, आप जिस स्टेटस अपडेट को शेयर करना चाहते हैं, उसके बगल में मौजूद ज़्यादा(या) पर टैप करके शेयर करें पर टैप करें.
- नए स्टेटस अपडेट शेयर करें: मेरा स्टेटस सेक्शन में जाकर, शेयर करें (
- उस ऐप पर टैप करें जिसमें आप अपना स्टेटस अपडेट शेयर करना चाहते हैं.
संबंधित रीसोर्स:
- Facebook स्टोरीज़ के बारे में ज़्यादा जानने के लिए Facebook मदद केंद्र पर जाएँ.