WhatsApp डेस्कटॉप कैसे डाउनलोड करें
वेब और डेस्कटॉप
Windows
आपके डेस्कटॉप पर बिना ब्राउज़र के WhatsApp इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने कंप्यूटर पर WhatsApp डेस्कटॉप इंस्टॉल करने के लिए Microsoft Store, Apple App Store या WhatsApp की वेबसाइट से इसे डाउनलोड करें. WhatsApp डेस्कटॉप सिर्फ़ इन कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा:
- Windows 8.1 या इसके बाद के वर्शन
- macOS 10.11 या इसके बाद के वर्शन
अगर आपके पास इनके अलावा कोई और ऑपरेटिंग सिस्टम है, तो आप अपने ब्राउज़र पर WhatsApp वेब का इस्तेमाल कर सकते हैं.
WhatsApp डेस्कटॉप ऐसे डाउनलोड करें
- अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में WhatsApp डाउनलोड पेज पर जाएँ, फिर .exe या .dmg फ़ाइल डाउनलोड करें.
- डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद, .exe या .dmg फ़ाइल खोलें और इंस्टॉल करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें.
संबंधित रीसोर्स: