शॉपिंग बटन इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी
अपने चैट स्क्रीन से बिज़नेस का कैटेलॉग ऐक्सेस करने के लिए कस्टमर्स शॉपिंग बटन (
या
) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कस्टमर्स, WhatsApp इस्तेमाल करते हुए किसी भी बिज़नेस के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ आसानी से सर्च कर सकते हैं. कस्टमर्स, बिज़नेस प्रोफ़ाइल से बिज़नेस का कैटेलॉग ऐक्सेस कर सकते हैं.


बिज़नेस के लिए सुझाव: शॉपिंग बटन कस्टमर्स के लिए आपके कैटेलॉग तक पहुँचने का एक शॉर्टकट है. अपने कैटेलॉग में फ़ोटो और प्रोडक्ट्स अपडेट करते रहें ताकि कस्टमर्स उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाएँ.
ध्यान दें:
- यह फ़ीचर अभी सिर्फ़ उन बिज़नेसेज़ के लिए उपलब्ध है जो WhatsApp Business ऐप का इस्तेमाल करते हैं.
- यह फ़ीचर इस्तेमाल करने के लिए बिज़नेसेज़ के पास कैटलॉग होना ज़रूरी है.
संबंधित रीसोर्स:
- कैटेलॉग के बारे में जानकारी
- जानें कि कैटेलॉग कैसे देखते हैं
- जानें कि Android और iPhone पर कैटेलॉग से कोई प्रोडक्ट या सर्विस कैसे शेयर करते हैं