किसी चैट या ग्रुप चैट को संग्रहित या असंग्रहित कैसे करें
Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
Windows
‘चैट संग्रहित करें’ फ़ीचर का इस्तेमाल करके आप किसी भी चैट या ग्रुप चैट को चैट लिस्ट से छिपा सकते हैं. इससे आप अपनी चैट्स बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं.
ध्यान दें:
- किसी चैट को संग्रहित करने से वह नहीं मिटती और न ही SD कार्ड पर उसका बैकअप लिया जाता है.
- अगर संग्रहित की गई चैट या ग्रुप चैट में कोई नया मैसेज आता है, तो वह चैट या ग्रुप चैट संग्रहित ही रहेगी.
- जब तक किसी संग्रहित चैट में आपको टैग नहीं किया जाता या आपके मैसेज का जवाब नहीं दिया जाता, तब तक आपको संग्रहित चैट के लिए नोटिफ़िकेशन नहीं मिलेगा.
चैट या ग्रुप चैट को संग्रहित ऐसे करें
- चैट टैब में उस चैट पर टैप करके दबाए रखें जिसे आप छिपाना चाहते हैं.
- स्क्रीन पर सबसे ऊपर संग्रहित की गई चैट्स पर टैप करें.
सभी चैट्स ऐसे संग्रहित करें
- चैट टैब में अन्य ऑप्शन> सेटिंग्स पर टैप करें.
- चैट > पुरानी चैट्स > सभी चैट्स संग्रहित करें पर टैप करें.
संग्रहित की गई चैट्स या ग्रुप चैट्स ऐसे देखें
- चैट स्क्रीन पर ऊपर तक स्क्रॉल करें.
- संग्रहित की गई चैट्स पर टैप करें.

चैट या ग्रुप चैट को असंग्रहित ऐसे करें
- चैट स्क्रीन पर ऊपर तक स्क्रॉल करें.
- संग्रहित की गई चैट्स पर टैप करें.
- आप जिस चैट या ग्रुप को असंग्रहित करना चाहते हैं उस पर टैप करके दबाए रखें.
- स्क्रीन पर सबसे ऊपर चैट असंग्रहित करें पर टैप करें.
संग्रहित चैट की सेटिंग्स मैनेज करने का एक और तरीका
नए मैसेजेस आने पर संग्रहित चैट्स को असंग्रहित करने और अपनी चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिख रही
संग्रहित की गई चैट्स हटाने के लिए, डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स ऐसे बदलें:

- चैट टैब में अन्य ऑप्शन> सेटिंग्स पर टैप करें
- चैट पर टैप करें.
- चैट्स संग्रहित रखें को ऑफ़ करें.
संबंधित रीसोर्स:
जानें कि iPhone, वेब और डेस्कटॉप और KaiOS पर चैट या ग्रुप चैट को संग्रहित या असंग्रहित कैसे करते हैं