किसी चैट या ग्रुप चैट को संग्रहित या असंग्रहित कैसे करें
Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
Windows
‘संग्रहित करें’ फ़ीचर से आप अपनी किसी भी चैट या ग्रुप चैट को चैट सूची से छिपा सकते हैं, ताकि आप अपनी बातचीत बेहतर तरीके से व्यवस्थित कर सकें.
नोट: किसी चैट को संग्रहित करने से वह डिलीट नहीं होती है.
किसी चैट या ग्रुप को संग्रहित करना
- जिस चैट या ग्रुप चैट को आप संग्रहित करना चाहते हैं, उस पर होवर करें फिर मेनू () पर क्लिक करें.
- चैट संग्रहित करें पर क्लिक करें.
किसी चैट या ग्रुप को असंग्रहित करना
- संपर्क या ग्रुप का नाम ढूंढें.
- इसके अलावा आप चैट सूची के ऊपर मेनू (या) > संग्रहित की गई चैट पर क्लिक करके भी संग्रहित कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप चैट सूची के ऊपर मेनू (
- जिस चैट या ग्रुप चैट को आप असंग्रहित करना चाहते हैं, उस पर होवर करें फिर मेनू> चैट को असंग्रहित करें पर क्लिक करें.
संबंधित जानकारी: